Breaking
ट्विटर को लेकर एलन मस्क का नया ऐलान.
ट्विटर ने पोस्ट पढ़ने पर अस्थायी लिमिट तय की.
वेरिफाइड अकाउंट(ब्लू टिक वेरीफाई) से हर दिन से 6000 पोस्ट पढ़ सकेंगे.
अन वेरिफाइड अकाउंट से सिर्फ 600 पोस्ट पढ़ पाएंगे.
नए अन वेरिफाइड अकाउंट से 300 पोस्ट पढ़ पाएंगे.
एलन मस्क ने बताया है कि आखिर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की लिमिट तय करने का फैसला क्यों लिया है.
मस्क ने बताया है कि ट्विटर पर बहुत ज्यादा डाटा स्क्रेपिंग यानी किसी वेबसाइट से जानकारी निकालकर उसे स्प्रेडशीट पर रखने और सिस्टम मैनिपुलेशन के मामले देखने को मिल रहा था.
इसे समस्या से निपटने के लिए एलन मस्क नए नियमों का ऐलान किया.
ट्वीट में ट्विटर के मालिक ने बताया कि किन तीन नए नियमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है.
अभी कुछ माह पहले टि्वटर के मालिक ने ब्लू टिक की चाहत रखने वालों के लिए पेड़ सर्विस जारी की थी जिससे मंथली रुपये खर्ज कर ब्लू टिक ले सकते है और सलेब्रिटी वाली फिलिंग महसूस कर सकते हैं !!
" "" "" "" "" "