Breaking
सहारनपुर।आसपा प्रमुख चंद्रशेखर को गोली लगने के बाद शहर की राजनीति गरमाई हुई है । ऐसे में विपक्षियों को हमलावर होने का एक मौका मिल गया है तो वही, विपक्षी चंद्रशेखर का हाल जानने के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल लगातार पहुंच रहे हैं। वही, भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक महापौर डा. अजय सिंह, पूर्व सांसद राघव लखन पाल और नगर अध्यक्ष राकेश जैन साथ ही रामपुर मनिहारान के विधायक देवेंद्र निम भी उनका हालचाल जानने पहुंचे। सभी ने चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की साथ ही उनका हाल-चाल भी पूछा। चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद विधायक देवेंद्र ने कहा कि ये घटना निंदनीय है। हम सभी विचारधारा के लिए काम करते हैं। हम अपनी विचारधारा प्रकट करते हैं। ये हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की खूबसूरती है। लेकिन जिन्होंने भी ये अपराध किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लॉ एंड ऑर्डर पर बोले कि ये एक एक्सीडेंट है। मैं उनसे मिलकर आया हूं वो स्वस्थ हैं उन्होंने सभी लोगों से शांति व्यवाथा बनाए रखने की अपील की है।
वही नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि ये घटना दुखद है जिसने गोली चलाई है वो जेल जाने चाहिए और निश्चित रूप से जेल जाएंगे।
बाइट: देवेंद्र निम (विधायक, रामपुर मनिहारान, भाजपा)
बाइट राजीव गुंबर (नगर विधायक भाजपा)
वहीं देर शाम असपा प्रमुख चंद्रशेखर को जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "