मेरठ। बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मचारियों से युवक की झड़प हो गई। आरोप है कि युवक छुरी लेकर उनके पीछे दौड़ पड़ा। ऊर्जा निगम के जेई ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, युवक के स्वजन ने बिल जमा होने के बाद भी कनेक्शन काटने का आरोप लगाया है।

श्याम नगर में कनेक्शन काटने गए थे कर्मचारी 

शनिवार को लिसाड़ी गेट के विकास पुरी बिजलीघर पर तैनात जेई छतर सिंह संविदा कर्मचारी सरफराज, दिलशाद के साथ श्याम नगर में बकायेदारों के कनेक्शन काटने गए थे। जब वह एक उपभोक्ता के घर पहुंचे तो उसने कहा कि बकाये के दस हजार रुपये जमा कर दिए हैं। इसके बाद भी कनेक्शन काट दिया। इस पर विवाद हो गया और युवक टीम के पीछे छुरी लेकर दौड़ पड़ा। अवर अभियंता ने पिलोखडी चौकी में तहरीर दी है, जिसमें कहा कि बिल जमा होने की जानकारी ना होने की वजह से कनेक्शन काट दिया था। हालांकि पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है। युवक का छुरी लेकर टीम के पीछे भागते हुए वीडियो भी इंटरनेट मीडियो पर प्रसारित हो

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *