रुद्रप्रयाग:आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7:15 बजे पूर्ण विधि-विधान मंत्रोच्चार के साथ दर्शनार्थ खोल दिए गए।

कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से उसे वर्ष की गई

इस मौके पर मंदिर को 24 क्विंटल फूलों से बाबा के धाम को सजाया गया था. कपाट शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और हक-हकूक धारियों के साथ ही हजारों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में खोले गए.

श्री केदारनाथ धाम के कपाट कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ में पत्नी सहित पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कपाट खुलने के बाद आज भगवान श्री केदारनाथ धाम में पहली पूजा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई है

धामी ने कहा सभी देश एवं प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की उन्होंने बाबा केदार से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मुख्य सेवक द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया है। कपाट खुलने पर दर्शनार्थ को लेकर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी है।

कपाट खुलने के अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शुभकामनाएं दी कहा कि बीते यात्राकाल में रिकार्ड तीर्थ यात्री श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचे इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी जिसके लिए मुख्य मंत्री पुष्कर सिह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार तथा‌ मंदिर समिति यात्री सुविधाओ हेतु प्रतिबद्ध है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *