होनहार छात्र अक्षय त्यागी ने किया जिले का नाम रोशन

-आईआईटी की परीक्षा में बनाया उच्च स्थान

-परिवार के लोगों ने किया जोरदार स्वागत, बांटी मिठाईयां

प्रशांत त्यागी,सहारनपुर। संवाददाता

देवबंद के होनहार छात्र अक्षय त्यागी ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अक्षय त्यागी ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और परिवार को दिया है।

शिक्षक नगर निवासी कुलदीप त्यागी(गांव डिगोली) के पुत्र अक्षय त्यागी ने आईआईटी की परीक्षा में 3334 वी रैंक प्राप्त करते हुए सहारनपुर जनपद का गौरव बढ़ाया है। अक्षय त्यागी द दून वैली पब्लिक स्कूल के छात्र रहे हैं। जहां से उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा भी उच्च अंकों से प्राप्त की थी।
सोमवार को देवबंद स्थित निवास पर छात्र अक्षय त्यागी का परिवार के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और मुंह मीठा कराया।

पिता कर रहे हैं सामाजिक सद्भावना के लिए कार्य

अक्षय त्यागी के पिता कुलदीप त्यागी एक एनजीओ से जुड़े हुए हैं और समाज में आपसी भाईचारा व सभी धर्मों के लोगों को एक मंच पर लाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

पढ़ाई पूरी कर इसरो में वैज्ञानिक बनने का है सपना

छात्र अक्षत यागी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिवार के लोगों को जाता है। उन्होंने कहा कि वह अब आईआईटी की पढ़ाई कर इसरो में एक वैज्ञानिक बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं। नई टेक्नोलॉजी से भारत एक महान देश बने यहां उनकी इच्छा है। वहीं छात्र से त्यागी की कामयाबी पर त्यागी समाज एवं समाज के सभी वर्गों ने हर्ष जताते हुए परिवार के लोगों को बधाई दी।

…तो कक्षा 6 में देखा था आईआईटी मैं प्रवेश का सपना

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में अपना स्थान बनाकर देवबंद का नाम रोशन करने वाले छात्र अक्षय त्यागी शुरुआती दौर से ही पढ़ाई में होशियार थे। मीडिया से वार्ता करते से त्यागी ने बताया कि जब वह कक्षा 6 में थे तब से ही उन्होंने आईआईटी को अपना सपना बनाते हुए उसके लिए तैयारी शुरू कर दी थी। आज उनका आईआईटी में प्रवेश का सपना सफल हुआ है। उन्होंने कहा अगर कोई भी छात्र अपना टारगेट बनाकर पढ़ाई करता है तो वह एक दिन जरूर सफलता प्राप्त करता है।

रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करते हैं अक्षय

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने के बाद अक्षय त्यागी ने बताया कि वह रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करते थे। राजस्थान के कोटा में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के दौरान भी वह अपने लक्ष्य से नहीं हटे और अपने समय अनुसार ही पढ़ाई करते रहे। जिसके चलते आज उनका एक सपना पूरा हुआ है।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *