डिप्टी सीएम ने देवबंद में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

हर बूथ से भाजपा को भारी अंतर से जीतने का किया आह्वान

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

रविवार को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विकसित भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। देश का विपक्ष मुद्दा विहीन है, भ्रष्टाचार की लगातार हो रही जांच से विपक्षी सरकारों के कार्यकाल में हुए घोटाले की पोल भी खुल रही है।

सहारनपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल के समर्थन में आयोजित बूथकार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कांग्रेस का हाथ आज भ्रष्टाचार फैलाने वालों के साथ नजर आ रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल देश के सबसे भ्रष्ट नेता हैं। जिनको बचाने के लिए कांग्रेस समेत विपक्षी दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार एक-एक भ्रष्टाचारी को जेल पहुंच कर ही दम लेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के अंदर से 370 हटाई गई। किसके साथ ही 500 वर्षों के बाद देश में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। डिप्टी सीएम ने कहा जिन पोलिंग बूथ से भाजपा को 350 वोट मिली थी अब की बार मा से 370 और जहां से 450 वोट मिली थी वहां से 500 मिलनी चाहिए। यही सरकार के शासन कार्य को देश की जनता की सच्ची सलामी होगी।‌ भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। सहारनपुर में इस बार भाजपा रिकॉर्ड वोटों से जीत रही है। कार्यक्रम को राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह , सहारनपुर लोकसभा संयोजक बिजेंद्र कश्यप, देवबंद नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, देवबंद ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी, सहारनपुर लोकसभा प्रभारी डीके शर्मा मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम से बोली जनता जीत की गारंटी हमारी है आप कैबिनेट मंत्री बनवा देना

देवबंद में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से कहा कि सहारनपुर सहारनपुर लोकसभा से राघव लखनपाल शर्मा को जितवाकर भेजिए, इस पर वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम के सामने ही राघव लखनपाल शर्मा को जिताने की गारंटी लेते हुए कहा कि हम जीत कर भेजेंगे आप कैबिनेट मंत्री बनवा दीजिएगा, जिस पर वहां मौजूद डिप्टी सीएम मंच पर ही खिलखिला कर हंस पड़े। इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ता लगातार यही बात दोहराते नजर आए।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े बंदोबस्त

रविवार को देवबंद में आयोजित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था के चलते जहां एसपी देहात सागर जैन पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे, तो वहीं खुफिया विभाग के अधिकारी भी सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल के आसपास तैनात रहे।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *