श्रीकांत त्यागी प्रकरण में सड़कों पर उतरा त्यागी समाज

-सहारनपुर में जोरदार नारेबाजी डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

-इंसाफ न मिलने पर अब दी आर-पार की चेतावनी

प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता

श्रीकांत त्यागी प्रकरण में त्यागी समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होते हुए जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया और पूरे प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।मंगलवार को घोषित कार्यक्रम के तहत किया कि महासभा के अध्यक्ष शिवकुमार त्यागी और त्यागी समाज के नेता दीपक उर्फ बॉबी त्यागी के नेतृत्व में त्यागी समाज के लोगों ने डीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर नोएडा सांसद महेश शर्मा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शिवकुमार त्यागी ने नोएडा के सांसद महेश शर्मा सत्ता के नशे में चूर होकर त्यागी समाज का दमन कर रहे हैं। उनके इशारे पर ही श्रीकांत त्यागी की मम्मी और उनकी पत्नी को जिस प्रकार यातनाएं दी गई और उनका शोषण किया गया यह मानवता पर एक बड़ा कलंक है। बॉबी त्यागी ने कहा त्यागी समाज अब अपने मान सम्मान की लड़ाई सड़कों पर उतरकर लड़ेगा। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री युवा नेता अभिषेक त्यागी, त्यागी सभा के अध्यक्ष विनय त्यागी ने कहा सरकार पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करें और श्रीकांत त्यागी के परिवार का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई दिखाएं।

 

कार्रवाई ना होने पर जताई नाराजगी

त्यागी समाज ने एकत्रित होकर नोएडा में हुए प्रकरण श्रीकांत त्यागी को जेल भेजने के मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा है कि त्यागी समाज इसका विरोध करता है उन्होंने कहा है कि एक ज्ञापन 10 अगस्त को सौंपा गया था जिस पर आज तक कोई कार्रवाई ना होने से त्यागी समाज में काफी रोष है।

ये रही मांगे

इसलिए त्यागी महासभा मांग करती है कि श्रीकांत त्यागी व उसके परिवार का उत्पीड़न रोका जाए और पुलिस को निर्देशित किया जाए कि उनका उत्पीड़न ने किया जाए श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी व उसके परिवार का उत्पीड़न त्यागी समाज का अपमान है जिससे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसके परिवार को बंधक बनाकर उत्पीड़न नामक कार्रवाई की गई है यह सरासर गलत है श्रीकांत त्यागी गैंगस्टर लगाया गया है जो कि संविधानिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है उसके परिवार को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से उसके घर की बिजली काटी गई तथा अन्य यातनाएं दी जा रही है।

 

यह लोग रहे मौजूद…..

धरना प्रदर्शन में डिंपल त्यागी, अंकुर त्यागी, नवदीप त्यागी, मनीष त्यागी, पूर्व प्रधान नवीन त्यागी, उमेश त्यागी, सचिन त्यागी, नीरज त्यागी, भोला त्यागी, आदेश त्यागी, संजय त्यागी, विजेंदर त्यागी, अर्जुन त्यागी, राजकुमार त्यागी आदि रहे।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *