श्रीकांत त्यागी प्रकरण में संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने की प्रेस वार्ता

मुज़फ़्फ़रनगर 1 सितंबर।नोएडा के ओमेक्स सोसायटी के श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज त्यागी सभा भवन फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस वार्ता की जिसमें त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी भी शामिल हुई।

प्रेस वार्ता में त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिओम त्यागी ने कहा नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में पुलिस द्वारा श्रीकांत त्यागी की पत्नी परिजनों के उत्पीड़न को लेकर समाज में भारी रोष श्रीकांत त्यागी के फ्लैट की बिजली पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी जबकि घर पर श्रीकांत के दो छोटे बच्चे और एक उसकी छोटी बहन थी, श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी और मामी इंगला त्यागी को गलत तरीके से 3 दिन पुरुष थाने में बैठकर रखा,

जिला अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने बताया श्रीकांत के परिजनों के उत्पीड़न को लेकर समाज मे भारी रोष है इसी को लेकर 21 अगस्त को नोएडा के गांव गेझा में त्यागी भूमिहार महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें कई लाख की संख्या में देशभर से समाज के लोग पहुचे थे जिसमें समाज द्वारा शासन प्रशासन को इस मामले में मांग पत्र दिया गया था जिसमें 15 दिन का समय शासन प्रशासन को दिया गया था इसी कड़ी में आज हमने त्यागी सभा भवन में 12 जिलों के अपने समाज के जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधियों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें शासन से पूछा गया है जो हमारी और से मांग पत्र दिया गया था उसमें अभी तक शासन प्रशासन ने क्या किया है हमारी मांगे पूरी हुई है इसमें अब क्या चल रहा है अगर इसमें समाधान नहीं होता है तो हम अगले हफ्ते से सभी जिला मुख्यालय पर अपना धरना प्रदर्शन चलाएंगे और फिर यह बड़ी महापंचायत का आयोजन करेंगे भविष्य की रणनीति को लेकर और वह महापंचायत एक लंबे धरने में भी परिवर्तित हो सकती है। त्यागी स्वाभिमान मोर्चे ने अपनी मांग रखते हुए कहाश्रीकांत त्यागी की पत्नी और बच्चों के उत्पीड़न को लेकर त्यागी समाज में गहरा रोष है और अक्टूबर माह में यूपी नगर निकाय चुनाव व 2024 के चुनाव का करेंगे भहिष्कर श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी सहित प्रेस वार्ता में आये लोगों ने प्रधान मंत्री मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लगाई इंसाफ की गुहार। प्रेस वार्ता के दौरान मेरठ कमिश्नरी में धरना दे रहे मांगेराम त्यागी व समर्थकों ने कुछ मीडिया कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की जिसको लेकर पत्रकारों में भारी विरोध देखने को मिला।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *