लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष (UP BJP President) नियुक्त किये जाने के बाद भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chowdhary) सोमवार को पहली बार लखनऊ आएंगे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी राजधानी को भगवामय कर दिया है।

लखनऊ शहर को होर्डिंग, बैनर व पार्टी के झंडों से पाट दिया गया है। भूपेन्द्र चौधरी नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से सोमवार दोपहर लखनऊ पहुंचेंगे। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौधरी के स्वागत की तैयारियां की हैं।

लखनऊ में प्रथम आगमन पर चारबाग रेलवे स्टेशन से हजरतगंज स्थित अटल चौक के यात्रा मार्ग को तोरण द्वारों व पताकाओं से सजाया गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों को सजा दिया है। यात्रा मार्ग में पार्टी पदाधिकारियों, प्रदेश सरकार के मंत्रियों, आयोग, निगम बोर्ड के अध्यक्षों व सदस्यों तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह समूह में नए प्रदेश अध्यक्ष पर पुष्प वर्षा कर व उन्हें मालाएं पहनाकर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां की हैं।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी साज-सज्जा तथा भव्य मंच के साथ चौधरी की अगवानी के लिए तैयार हो चुका है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने बताया कि लखनऊ आगमन पर चौधरी दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका पर अंत्योदय के प्रणेता को पुष्पांजलि करके पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय मुख्यालय की ओर बढ़ेंगे।

मार्ग में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाने के बाद वह लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और फिर यात्रा मार्ग में महारानी अवन्ती बाई की प्रतिमा को नमन करते हुए अटल चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर तथा जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित केंद्र सरकार के मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें