देवबंद से प्रशांत त्यागी की रिपोर्ट

बसपा और गठबंधन प्रत्याशी को बराबर बराबर वोट मिलने की संभावना

भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा को मिल सकती है देवबंद से बड़ी राहत

देवबंद

सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र की देवबंद विधानसभा चार जून को होने वाली मतगणना में अहम भूमिका निभाने जा रही है। हमेशा की तरह इस बार भी यहां से ही प्रत्याशियों के बीच हार जीत का फैसला तय माना जा रहा है।

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर लोकसभा चुनाव में वोटिंग हुई थी।‌ लोकसभा क्षेत्र में 68 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में वैसे तो पांच विधानसभा आती हैं, लेकिन हमेशा से ही हार जीत का फैसला देवबंद विधानसभा से होता है। इस बार भी देवबंद विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा, सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद, और बसपा प्रत्याशी माजिद अली के बीच माना जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो देवबंद विधानसभा में 3 लाख 43 हजार मतदाता है। जबकि 363 बूथ और 176 मतदेय स्थल है। जिस पर 2 लाख 26 हजार वोट पड़ा है। अब देखना है कि 4 जून को घोषित होने वाले चुनावी परिणाम में किसके सिर पर जीत का सहेरा बंधता है।

देवबंद में 2 लाख 26 हजार वोट पड़े

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक देवबंद विधानसभा में इस बार 66.14% पोलिंग हुआ है। जिसके चलते यहां 2 लाख 26 हजार करीब वोट यहां पर पड़े हैं।

बसपा प्रत्याशी माजिद अली की स्थिति….

बसपा प्रत्याशी माजिद अली

बसपा प्रत्याशी माजिद अली को 40 से 45 हजार दलित मतदाता और 20 से 25 हजार मुस्लिम मतदाता मिलता नजर आ रहा है जो कुल मिलाकर 60 से 65 हजार के करीब बैठता है, जिससे साफ हो जाता है कि बसपा प्रत्याशी कहीं ना कहीं गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद का खेल बिगाड़ से नजर आ रहे हैं क्योंकि 20 से 25 हजार मुस्लिम मतदाता का बसपा के पाले में जाना गठबंधन प्रत्याशी के लिए बड़े खतरे की घंटी है।

गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद की स्थिति…….

सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद

गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद की अब बात करते हैं गठबंधन प्रत्याशी इमरान को मिलने वाले संभावित वोटो की यहां पर मुस्लिम मतदाता एक लाख 10 हजार है। मुस्लिम क्षेत्र में 60 से 65% पोलिंग हुआ है अगर उसके आकलन के अनुसार करें तो देवबंद विधानसभा पर 60 से 65 हजार मुस्लिम मतदाताओं का वोट डाला है। अगर इसमें से माजिद अली का वोट बैंक कम कर दिया जाए तो इमरान मसूद यहां पर 40 से 45 हजार‌ वोट ले रहे हैं। अगर अन्य कास्ट का भी वोट कांग्रेस प्रत्याशी के पहले में डाला जाए तो वह भी 55 से 60 हजार के करीब पहुंचने नजर आ रहे हैं। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इमरान मसूद देवबंद विधानसभा में पर मात्र 16 हजार वोटो पर ही सिमट गए थे। जिसके चलते इसका खामियां यहां भाजपा को हार के रूप में भुगतना पड़ा था। लेकिन इस बार वह मुस्लिम मतों के बहुमत में मिलने के कारण देवबंद से अच्छी खासी वोट ले रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा की स्थिति

भाजपा गठबंधन प्रत्याशी राघवलखन पाल शर्मा

देवबंद विधानसभा सीट पर जहां सपा और बसपा प्रत्याशी के बीच मुस्लिम और दलित समाज का अच्छा खासा वोट बंट रहा है, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा भी देवबंद से अच्छी खासी वोट लेते नजर आ रहे हैं। आंकड़ों की माने तो भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल यहां से एक लाख 5 हजार वोट लेकर 35 से 40 हजार की लीड लेते दिखाई दे रहे हैं। जो गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। वहीं सहारनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा खेमे के लिए एक बड़ी जीत की रोशनी जरूर दिखाई दे रही है।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *