लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर देश को बर्बाद करने और पीछे ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए जनता तैयार खड़ी है। चुनावों के बाद भाजपा सत्ता से बाहर जाएगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के बीच जाएगी और बताएगी कि दूसरे राजनीतिक दल सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी एकता की बात भी दोहराई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और पश्चिम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रयास कर रही हैं। इधर, बिहार में भी समीकरण बदला है और वहां के नेता भी प्रयास कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह ‘डिवाइड एंड रूल‘ की रणनीति पर काम करती है। जनता को धर्म और जाति में लड़ाने के साथ विपक्षी दलों को भी आपस में लड़ाने की रणनीति पर काम करती है। कहा, भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बदल दी। सब जानते हैं कि महाराष्ट्र में सीबीआई और ईडी ने क्या किया है।

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री के उद्घाटन के अगले ही दिन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे टूट गया क्या उसकी ईडी और सीबीआई जांच होगी? उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कौन दल भाजपा से मिले हुए हैं और कौन भाजपा से लड़ रहे हैं।

अखिलेश ने बसपा व प्रसपा का बिना नाम लेते हुए कहा कि दूसरे दल सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2024 के चुनाव में यूपी की बड़ी जिम्मेदारी है। सपा जनता के बीच जाएगी और इन दलों की असलियत बताएगी।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा के इशारे पर फाइनल वोटर लिस्ट में रणनीति के तहत मतदाताओं के नाम काटे गए। खासकर यादव और मुस्लिम मतदाताओं के वोट काटे गए। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि जो वोट बन गया है वह फाइनल वोटर लिस्ट में ना कटे।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *