मुजफ्फरनगर 29 अगस्त।

बीते रविवार को श्रीकांत त्यागी प्रकरण में आगे की रणनीति को लेकर त्यागी समाज की त्यागी सभा में मीटिंग का आयोजन किया गया,मीटिंग में मुजफ्फरनगर, देवबंद और हरिद्वार से त्यागी समाज के लोग बैठक में जुटे,बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रुप से राजेन्द्र त्यागी प्रधान कुरड़ी,प्रेम त्यागी प्रधान बरला ने की मंच का संचालन दीपक त्यागी ने किया।बैठक में नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में समाज के लोगों ने आगे की रणनीति को लेकर विचार विमर्श बैठक किया , जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी, खाईखेड़ी के पूर्व प्रधान हरिओम त्यागी, त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष हरिओम त्यागी घलौली,जनपद हरिद्वार से आए त्यागी ब्राह्मण समाज को जिलाध्यक्ष सुशील त्यागी, त्यागी ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश त्यागी, राहुल त्यागी थंबेदार आदि समाज के लोगो समाज के लोगों ने बैठक में अपना संबोधन किया,अधिकतर वक्ताओं ने बोलते हुए यही कहा श्रीकांत त्यागी प्रकरण में जो गलती श्रीकांत त्यागी ने की है उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए लेकिन गैंगस्टर लगाना और ₹25000 का इनाम घोषित करना सिर्फ कालकाजी पर बिल्कुल गलत था, श्रीकांत त्यागी के परिवार की महिलाओं और बच्चों का के साथ जो पुलिस के द्वारा उत्पीड़न किया गया है यह बिल्कुल गलत था दोषी अधिकारियों पर इसमें कार्यवाही होनी चाहिए,नोएडा की 21 अगस्त की त्यागी समाज की महापंचायत में 15 दिन का समय शासन प्रशासन को दिया गया था अगर इन 15 दिनों में हमारी बात नही मानी जाती है तो आने वाले समय में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा और एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और पंचायत का मतलब केवल ज्ञापन देना नहीं होगा जब तक श्रीकांत त्यागी के ऊपर से गैंगस्टर जैसी धाराएं नहीं हटाई जाती तो अनिश्चितकालीन धरना भी हो सकता है।त्यागी समाज के द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में रविवार को इन मीटिंगों का आयोजन किया गया था उसी कड़ी में त्यागी सभा भवन फ्रेंड्स कॉलोनी में इस त्यागी समाज की बैठक का आयोजन किया गया था।बैठक में सभी ने त्यागी समाज की एकजुटता पर जोर दिया और आने वाले समय में समाज को मजबूत करने का काम किया जाएगा जिससे कोई भी पार्टी हमारा इस तरह से शोषण ना कर सके,बैठक में बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोग उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *