नरेश उत्तम पटेल के समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सपाइयों में हर्ष की लहर
मुजफ्फरनगर।सपा नेता सुमित खेड़ा ने महावीर चौक पर साथियों के साथ बाटी मिठाई,सपा नेता सुमित खेड़ा ने बताया कि आज लखनऊ में प्रांतीय सम्मेलन में श्री नरेश उत्तम पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर सपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई सुमित खेड़ा ने कहा विधायक नरेश उत्तम पटेल पार्टी के समर्पित नेता है और उनके दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी पटेल वोटरों में उनका बड़ा जनाधार है और वे श्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नेता डॉक्टर इसरारअल्वी, अशोक नागपाल, दुर्गेश यादव, सुशील गुलाटी, विनोद प्रजापति, मदन अरोरा ,नीरज खेड़ा, दीपक प्रजापति ,जॉनी हरिओम आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।