अब खेतों में उगाई जाएगी नेपियर घास
गौशालाओं में अब नहीं होगी चारे की किल्लत
देवबंद। संवाददाता

सहारनपुर में गौशालाओं में अब चारे की किल्लत नहीं होगी। डीएम दिनेश चंद्रा की पहल पर गौशालाओं में नेपियर घास उगाई जाएगी। जिसकी शुरुआत सोमवार को नागल विकासखंड की सरसीना गौशाला से आरंभ हो चुकी है।
सोमवार को एसडीएम संजीव कुमार और नागल बीडीओ के नेतृत्व में सरसीना गौशाला ‌में नेपियर घास लगाई गई। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में जनपद की सभी गौशालाओं में नेपियर घास लगाई जा रही है। इसके अलावा किसानों से भी आवान किया गया है कि वह अपने खेतों में नेपियर घास उगाएं ताकि गौशाला में पशुओं के लिए चारे की कोई कमी ना हो। गौरतलब होगी सहारनपुर डीएम दिनेश चंद्रा कुछ दिन पूर्व देवबंद के गांव साखन कलां पहुंचे थे यहां उन्होंने नेपियर ग्रास के बारे में किसानों को समझाया था और कई खेतों का निरीक्षण भी किया था। उधर, नागल बीडीओ ‌ अमरीश कुमार ने बताया की नेपियर ग्रास रुलाने वाले किसानों को प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घास लगातार पांच वर्ष तक खेत में उगती है। जिसके चलते बड़े आसानी से पशुओं के चारे की किल्लत दूर हो जाती है।

 

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *