जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर भट्टा व्यापारी से‌ एक करोड रुपए की ठगी

सहारनपुर-देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली निवासी भट्टा स्वामी ने एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

-पूरे प्रकरण में कई सफेदपोश नेताओं के नाम आए सामने

-हरियाणा स्थित एक आश्रम से जुड़े हो सकते हैं पूरे स्कैंडल के तार

देवबंद। संवाददाता

जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर देवबंद के भट्टा व्यापारी से एक करोड रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। एसएससी के आदेश पर पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली निवासी परवेज ने‌ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए बताया कि विगत वर्ष मई में देवबंद क्षेत्र के कुछ लोगों ने हरियाणा के चर्चित आश्रम के लिए दिलवाने की बात उससे कही थी। इसके बाद जमीन की तलाश होने पर जब वह देवबंद के उक्त लोगों के साथ हरियाणा स्थित एक आश्रम में पहुंचा वहां मौजूद एक व्यक्ति द्वारा उसे कहा गया कि वह जमीन का एग्रीमेंट अपने नाम करा ले फिर आश्रम द्वारा जमीन को खरीद लिया जाएगा। पीड़ित के मुताबिक उसके द्वारा‌ देवबंद के गांव मानकी निवासी कुछ लोगों के कहने पर उत्तराखंड के गांव कुवाहडी निवासी एक व्यक्ति को एक करोड रुपए देते हुए जमीन का एग्रीमेंट अपने नाम करा लिया। लेकिन एक करोड रुपए लेते ही आश्रम के लोगों व पूरे मामले से जुड़े लोगों के फोन स्विच ऑफ हो गए। शक होने जब वह जमीन दिलाने वाले लोगों के पास पहुंचा तो वह भी चुप्पी साध गए और आज तक भी पैसे वापस नहीं किए गए। पीड़ित ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

देवबंद में जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर ठगी के कई मामले आए सामने

गौरतलब हो कि देवबंद में जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर अब तक कई स्कैंडल हो चुके हैं। जिनमें अभी हाल में ही करीब डेढ़ वर्ष हो एक कश्मीरी पंडित से भी लाखों रुपए जमीन खरीद के नाम पर कुछ लोगों द्वारा ठगे गए थे। इसके अलावा बात करें तो देवबंद, नागल समेत सहारनपुर के कई हिस्सों में इस प्रकार के गैंग सक्रिय हैं जो भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

भगवान के बाद अब एसएसपी से इंसाफ की आस: पीड़ित

पीड़ित ने बताया कि सहारनपुर एसएसपी विपिन ताड़ा द्वारा मामले में अब दोबारा कार्रवाई शुरू कराई गई है। भगवान के बाद अब उन्हें सहारनपुर एसएसपी पर भरोसा है कि जरूर इंसाफ मिलेगा।

तो आरोपियों को सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त?

देवबंद में हुए करोड़ों रुपए के खरीद-फरोख्त स्कैंडल में कई सफेदपोश नेता भी शामिल है। जो पूरा मामला होने के बाद आरोपियों को बचाने की गरज में लाखों रुपए वसूलते हैं। हालांकि एसएसपी सहारनपुर के संज्ञान में पूरा मामला है। अब देखना यह है कि पुलिस पूरे मामले में क्या ठोस कार्रवाई करने जा रही है?

हरियाणा के एक आश्रम से जुड़े तार.

देवबंद में करोड़ों रुपए के जमीन खरीद-फरोख्त के मामले की असली तार हरियाणा के एक आश्रम से जुड़े हुए हैं। सूत्रों की माने तो हरियाणा के एक आश्रम द्वारा इस पूरे स्कैंडल को भारत के कई हिस्सों में अंजाम दिलवाया जा रहा है।‌ पुलिस जानकारी के बावजूद भी आश्रम में आज तक घुसने की हिम्मत नहीं कर पाई।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *