नई दिल्ली। डायरेक्टर ओम राउत अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष के लिए भले ही देशभर में विरोध झेल रहे हो, लेकिन किस्मत अभी भी उनके ही पाले में जाकर बैठी है। आदिपुरुष का टीजर अपने वीएफएक्स और किरदारों को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुआ था, लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ओम राउत के काम से बेहद खुश हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि फिल्म कुछ कमाल दिखाएगी, क्योंकि उन्होंने डायरेक्टर को फिल्म की रिलीज से पहले ही एक लग्जरी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत सुन किसी को भी झटका लग सकता है।
चमचमाती लाल फेरारी के मालिक बने ओम राउत
भूषण कुमार ने ओम राउत को को रेड कलर की Ferrari F8 Tributo लग्जरी कार गिफ्ट की है। इस सुपर कार की कीमत 4.08 करोड़ बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह कार सीधे शोरूम से नहीं आई है, बल्कि पहले से ही भूषण कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड थी। ऐसा लग रहा है कि भूषण कुमार ने अपने पर्सनल कलेक्शन से ओम राउत को यह खास तोहफा दिया है।
कार्तिक आर्यन को भी गिफ्ट कर चुके हैं सुपर कार
बता दें कि ओम राउत से पहले भूषण कुमार ने हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन को भी एक लग्जरी कार गिफ्ट की थी। फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता से खुश होकर भूषण ने कार्तिक को ऑरेंज कलर की McLaren GT कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 4.70 करोड़ के आसपास है। कार्तिक आर्यन अक्सर इस कार के साथ अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
आदिपुरुष की रिलीज डेट
आदिपुरुष की बात करें तो फिल्म को रिलीज होने में अभी कुछ वक्त है। यह अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास- राघव, सैफ अली खान- लंकेश, कृति सेनन- जानकी और सनी सिंह- लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को हिंदी के साथ पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। आदिपुरुष को भूषण कुमार के साथ ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
" "" "" "" "" "