गाजियाबाद के लोनी स्थित लेखा फार्म हाउस पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में देहाती हरियाणवी फिल्मों में उत्कर्ष भूमिका के लिए और बाप फिल्म पर किए गए 50 विशेष कमेंट्स करने वालों को पुरस्कार किया गया। बेहद भव्यता के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर निवासी अदाकार कलाकार विकास बालियान को भी बाप फिल्म में उनकी उत्कर्ष भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। वहीं गीता फिल्म में हीरो की मुख्य भूमिका निभाने वाले मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोंटा गांव निवासी आदित्य राठी को भी सम्मानित किया गया।

धाकड़ छोरा उत्तर कुमार द्वारा अभिनीत निर्देशित आप फिल्म राजलक्ष्मी चैनल पर आई एक रिकॉर्ड तोड़ हिट फिल्म साबित हुई है इस फिल्म पर दर्शकों ने जमकर कमेंट किया और जैसी करनी वैसी भरनी के संदेश को अपने विभिन्न शब्दों के आधार पर अलग-अलग रूप से परिभाषित किया गया दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई। अपने घमंड पैसे के रुतबे इत्यादि को सब कुछ मानने वाला व्यक्ति कैसे अपना सब कुछ खो देता है यह इस फिल्म के माध्यम से दिखाया गया और कैसे अपनी सादगी सरलता ईमानदारी से कोई व्यक्ति बहुत छोटे स्थान से बड़ा बन जाता है। वहीं इंसानियत के लिए त्याग को महत्व पूर्ण बताया गया है।

     
धाकड़ छोरा उत्तर कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कॉमेंट्स करने वालों को सम्मानित किया गया और उन्हें सभी कलाकारों से मिलने का मौका भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में राजलक्ष्मी चैनल की मालिक और प्रोड्यूसर राजबाला देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। वहीं विकास बालियान, कई नामचीन, सफल बड़ी फिल्मों के निर्माता आप राय, रंगताल म्यूजिक के मालिक संजीव वेदवान, अभिनेता प्रभात धामा, अभिनेत्री निधि धामा, राहुल म्यूजिक के स्वामी राहुल सिंह, मोनू धनकड़, सुमित वत्स, महेंद्र दादा,अरविंद मलिक, राजीव सिरोही, आदित्य राठी, कीर्ति सिरोही, कृष्ण पाल भारत, नौरंग के नाम से मशहूर राजेंद्र कश्यप, अमित सहोता, रमित तेवतिया, आरोही, कन्हैया बघेल, प्रिंस, डब्बू, बंटी, ज्योति गौतम, शिल्पी प्रबंधक विकास चाचा, शेंकी अग्रवाल, सागर आदि उपस्थित थे।
मुजफ्फरनगर से ही आए अधिवक्ता चिराग बालियान ने धाकड़ छोरा उत्तर कुमार को आप जैसी कालजई फिल्म बनाने पर शॉल उड़ा कर सम्मानित किया।


हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री में मुजफ्फरनगर निवासी विकास बालियान, आदित्य राठी, बिजेंदर, शिवांक बालियान, मोनू सेहरावत, सचिन धनखड़ आदि ने अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर के अंदर कई देहाती फिल्मों का निर्माण हो चुका है जिनमें धाकड़ छोरा, अलझ पलझ, गीता, मास्टरनी, आसरा जैसी सफल फिल्में शामिल है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *