लखनऊ।आज अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर जनपद के कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी से रूबरू होते हुए कहा की गठबंधन में हमारी कोई शर्तें नहीं थी 7 सीट राष्ट्रीय लोकदल ने मांगी थी जो हमने उनको दे दी थी हमें तो मीडिया के माध्यम से ही यह जानकारी हुई की राष्ट्रीय लोक दल ने एनडीए का दामन थाम लिया है कहीं ना कहीं गठबंधन टूटने से दुखी नजर आए अखिलेश यादव ने कहा मुझे तो ये समझ नही आया 7 जायदा होते है या 2 अखिलेश ने कहा मुजफ्फरनगर लोकसभा पर कोई भी विवाद नहीं था, हमने पहले ही कह दिया था अगर कोई आपके परिवार से चुनाव लड़ता है तो आपके ही परिवार को लगाया जाएगा अगर परिवार से आपका कोई नहीं चुनाव लड़ रहा है मुजफ्फरनगर सीट से तो फिर हम हरेन्द्र मलिक को ही चुनाव लड़ेंगे हम हरेंद्र मलिक जी से वादा कर चुके हैं फिर भी हमने कहा अगर हरेंद्र मलिक से कोई दमदार आपके पास प्रत्याशी हो तो उसका नाम दीजिए उसको लड़ा देंगे।।

कैराना लोकसभ उन्होंने हमें इकरा हसन को चुनाव लड़ने के लिए कहा था अपनी पार्टी से अब आप ही बताइए इकरा हसन समाजवादी पार्टी में है या रालोद में है इसे कई प्रत्याशी थे जो समाजवादी पार्टी में थे या फिर दोनों ही पार्टियों से टिकट मांग रहे थे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *