सभासदों की बैठक में सर्वसम्मति से हुए प्रस्ताव,अंकित राणा बने मेला चेयरमैन, समर्थकों में खुशी की लहर

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

देवबंद नगर पालिका क्षेत्र में विकास के अब नए आयाम स्थापित होंगे। बुधवार को पालिका बोर्ड की बैठक में 46 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बुधवार को देवबंद नगर पालिका परिषद में बोर्ड की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें करोड़ो रुपए के प्रस्ताव पास किए गए साथ ही साथ सर्वसम्मति से अंकित राणा को आगामी मेले का मेला चैयरमैन बनाया गया। जबकि सभासद आरिफ अंसारी, हाजी शहजाद, रविंद्र चौधरी, असलम अली को मेला सदस्य बनाया गया। मेला अध्यक्ष व मेला सदस्य बनाए गए सभासदों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों द्वारा उन्हें फूल व मालाए पहनाकर स्वागत किया गया। मीडिया को बोर्ड के बारे में जानकारी देते हुए सभासद विपिन त्यागी ने बताया कि देवबंद बोर्ड में जो बजट पास हुआ है, वह नगर के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।यह एक बजट का बोर्ड था और मां त्रिपुर बाला सुंदरी पर लगने वाले मेले पर मेला अध्यक्ष और मेला कमेटी का चुनना था। उन्होंने बताया आगामी 2024 और 25 का जो बजट था वह सर्व संम्मत्ति से पास हुआ है।
जो पिछले वर्ष का जो बजट था वह भी सर्व सम्मति से पास हुआ है। उन्होंने बताया अगले साल विकास के लिए लगभग 46 करोड रुपए का बजट नगर पालिका बोर्ड में रखा गया है। जिसमें सफाई व्यवस्था पर हमने गत वर्ष कि अपेक्षा इस वर्ष 15% बढ़ाकर खर्च किया है। जल आपूर्ति पर भी 10 परसेंट वृद्धि की है। जिससे सभी को पेयजल की व्यवस्था अच्छी तरीके से मिल सके। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विपिन घर द्वारा की गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार राय, सभासद मनोज सिंघल, सभासद शराफत मलिक, सभासद श्याम चौहान, सभासद सैयद हरीश, सभासद हाजी शहजाद‌ समेत पालिका के सभी सभासद मौजूद रहे।

देवबंद का विकास प्रमुख प्राथमिकता: विपिन गर्ग

बैठक के उपरांत मीडिया से वार्ता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा देवबंद का विकास उनकी प्रथम प्राथमिकता है। राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के आशीर्वाद से देवबंद में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा पालिका में सफाई व्यवस्था और लोगों को पेयजल के लिए विशेष योजना तैयार की गई है।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *