आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद शांत हुए भीम आर्मी समर्थक व ग्रामीण

17 दिन पूर्व पेड पर लटका मिला था राजन का शव

प्रशांत त्यागी, देवबंद

राजन की मौत के मामले में गुरुवार को भीम आर्मी व ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे भीम आर्मी कार्यकर्ता आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उच्च अधिकारियों द्वारा गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद ही हंगामा कर रहे भीम आर्मी कार्यकर्ता और ग्रामीण शांत हुए्।

खेड़ा मुगल क्षेत्र में 17 दिन पूर्व गांव मायापुर निवासी राजन का शव पेड पर लटका मिला था। मृतक के परिजनों ने गांव के सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना को 17 दिन बीत जाने के बाद भी जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गुरुवार को भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर के नेतृत्व में सैकड़ो भीम आर्मी के कार्यकर्ता व ग्रामीण एसडीम कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इतना नहीं ग्रामीण एसडीम कार्यालय के परिसर में ही धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक धरना देने की घोषणा कर डाली। प्रदर्शनकारियों में बड़े स्तर पर महिलाएं भी शामिल थी। इसके बाद एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम अंकुर वर्मा और प्रभारी निरीक्षक संजीव चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे के बाद भीम आर्मी के प्रतिनिधि मंडल ने सीओ कार्यालय में उच्च अधिकारियों से वार्ता की जिसमें देर शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद भीम आर्मी समर्थक व ग्रामीण शांत हुए। उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद सभी लोग वापस लौट गए। प्रदर्शन कार्यों में भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष रविकांत गौतम, दीपक बौद्ध, अजीत, दीन मोहम्मद, रमेश, सुमित, हिमांशु, अंकुर, मोहित आदि रहे।

गिरफ्तारी नहीं हुई तो कोतवाली देवबंद पर डाल देंगे ताला….

शौर्य अंबेडकर ने बताया उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद शाम तक अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो देवबंद थाने पर ताला डालकर भीम आर्मी समर्थक फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं सहारनपुर एसएसपी कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा।

वर्जन……

पूरे प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सीओ देवबंद के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *