जल्द ही विकास बालियान एक नई भूमिका में नजर आएंगे देवभूमि फिल्म में, फिल्म का मुहूर्त सूट दिल्ली में हुआ संपन्न, फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में होगी

मुजफ्फरनगर। बीते दिनों कविता जोशी ऑफिशियल चैनल पर कविता जोशी, विक्की काजला, आदित्य राठी और विकास बालियान के अभिनय से सजी हरियाणवी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। यह फ़िल्म मुजफ्फरनगर में शूट हुई थी और दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद प्यार दिया इसे अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।
अब कलानिकेतन एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही देवभूमि पल में भी कविता जोशी और विकास बालियान नजर आने वाले है। यूट्यूब और बड़े पर्दे के लिए बनाई जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी जिज्ञासा है।


कला निकेतन एंटरटेनमेंट बैनर तले बड़े पर्दे और यूट्यूब के लिए बन रही फिल्म देवभूमि के मुहूर्त शॉट पर और हवन पूजन कार्यक्रम में फ़िल्म की स्टार कास्ट, निर्माता, निर्देशक, म्यूज़िक डारेक्टर, कैमरामैन, मेकअप मैन आदि उपस्थित रहे। फिल्म के मुहूर्त शॉट की शुरुआत फिल्म अभिनेता विकास बालियान द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच नारियल चढ़ाकर की गई। मुहूर्त शॉट कविता जोशी और विवेक राघव पर फिल्माया गया
प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध प्रोड्यूसर ओपी_राय द्वारा बनाई जा रही फिल्म देवभूमि का निर्देशन सोनीब्रॉस एफएक्स स्टूडियो के लिए
दिग्गज निर्देशक बिजेंद्रसोनी द्वारा किया जा रहा है।
चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर का कार्य प्रियंका शर्मा संभाल रही है।
डीओपी अमित बिश्नोई संभाल हैं जिनके द्वारा शूट किए गए गाने, सीन अलग ही मुकाम हासिल कर लेते हैं। अमित बिश्नोई पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में कैमरे पर अपना जलवा दिखा चुके हैं हरियाणवी और पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट हीरोइन को वह कैमरे से सूट कर चुके हैं


फ़िल्म में हरियाणवी इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट सुपरस्टार, महंगी स्टार और केवल अपने बलबूते किसी फिल्म को सुपरहिट करने का माद्दा रखने वाली कविता जोशी मुख्य भूमिका में है उनके सामने हीरो के रोल में पहली बार फ़िल्म कर रहे मगर सांग्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके बड़े बैनर, नामचीन हिरोइन के साथ काम कर चुके स्टार विवेक राघव है। फिल्म में पूजा नेगी सेकंड लीड रोल में है। रामवीर_तोमर जी ने फिल्म की कहानी लिखी है।
फिल्म में संतोष जांगरा, बल्लू त्यागी, जोली बाबा, राजेश चौधरी आदि भी अपने अभिनय का लोहा मनवाने को तैयार हैं।
किसान नेता से सामाजिक कार्यकर्ता संपादक का सफर तय करते हुए फिल्म अभिनेता बने मुजफ्फरनगर के विकास बालियान फिल्म में एक अलग ही भूमिका में नजर आने वाले हैं उन्होंने कहा कि अपने इस रोल को लेकर वह अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे
फिल्म के गीतों को म्यूजिक धनेश राज दे रहे हैं और वही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी देंगे। धणेश राज आज म्यूजिक इंडस्ट्री के बहुत बड़े नामचीन चेहरे हैं जिनके कई गाने अपार सफलता प्राप्त कर चुके हैं। प्रोडक्शन सचिन धनकड़ संभाल रहे है।
कुल मिलाकर हरियाणवी इंडस्ट्री में एक और दमदार धाकड़ फिल्म जल्द ही आने वाली है फिल्म की शूटिंग मसूरी के पहाड़ी क्षेत्रों और गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, देहरादून में भी होगी।
मुहूर्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिंगर, एक्ट्रेस, सोशल एंटरटेनमेंट जोन की बड़ी नाम प्रगति तिवारी रही।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *