नई दिल्ली। Urfi Javed Video : उर्फी जावदे लगातार अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सोशल पर ट्रोल्र्स के निशाने पर रहती हैं। वो न सिर्फ अपने ड्रेसिंगसेंस बल्कि अपने बेबाक बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि ट्रोलर्स को किस तरह से जवाब देना है। हाल ही में उर्फी एक बार फिर अपने लेटेस्ट बोल्ड लुक के साथ मीडिया के सामने पहुंची हैं। इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि उर्फी मीडिया पर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। उनका पारा इतना हाई हो गया था कि वहां मौजूद हर कोई चुप रह गया था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया पर भड़कीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी मीडिया पर चिल्लाती दिख रही हैं। अचानक ही उर्फी पर वहां मौजूद एक शख्स ने भद्दा कमेंट कर दिया था। वीडियो में उर्फी कहती हैं, ‘ दोस्तों, मैं यहां इसके लिए नहीं आ रही हूं। प्लीज ए तुम्हें अगर मेरे कपड़ों पर कॉमेंट करना है न तो पहले जाकर अपनी मां और गर्लफ्रेंड के घर जाकर करो। मेरे कपड़ों पर कोई कॉमेंट नहीं करेगा आज के बाद। एक भी अगर आज के बाद किसी के भी मुंह से आया तो मैं उसे नहीं लूंगी। मैं आप लोगों को इतनी इज्जत देती हूं और मुझे आप लोग यह दे रहे हो। जब मैं झलक दिखला जा पर आई थी तो तुम में से एक बंदा कॉमेंट कर रहा है कि आज ये ढंके कपड़े पहनकर आई है। किसकी है ये आवाज, किसी ने बोला, अब बोलो किसने कही थी ये बात।‘ उर्फी इस दौरान काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। वहीं इस पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं।
उर्फी ने पहनी आगे से पीछे तक पूरी खुली हुई ड्रेस
उर्फी जावेद के लुक की बात करें तो एक बार फिर से वो अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में आई हैं। उन्होंने इस दौरान ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी है, जो आगे से लेकर पीछे तक खुली हुई है। इस दौरान उर्फी पूरी तरह से ब्रालेस नजर आ रही हैं। उनका ये लुक हद से ज्यादा बोल्ड नजर आ रहा है। इस वीडियो पर तेजी से लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं।
" "" "" "" "" "