अपने लुक से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस बार ऐसी ड्रेस बनाई है जिसे आप सोच भी नहीं सकते. पत्ते, ब्लेड और बोरी से तो ड्रेस बनाकर उर्फी जावेद फैंस के होश उड़ा चुकी हैं लेकिन इस बार फल से अपनी ड्रेस को बनाकर एक बार फिर से लोगों को हैरान कर दिया है. उर्फी के हाथ इस बार कीवी फल लगा. उर्फी ने इस फल से अपनी इज्जत को ढकते हुए वीडियो शेयर किया है. उर्फी का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.
कीवी से बनाई ब्रा
इस बार उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने लेटेस्ट लुक में कीवी के स्लाइसेज से अपनी इज्जत को ढकते नजर आईं. वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी ने कीवी के गोल शेप में स्लाइस काटे हैं. इसके बाद उसे धागे में पिरोकर ब्रा का लुक दिया. इस ब्रा को पहनकर उर्फी ने नीचे लूज ब्लैक कलर की पैंट पहनी.
खूब खाई कीवी
इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ना केवल कीवी की ब्रा पहने नजर आ रही हैं बल्कि उसे खाते हुए भी दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने लुक को सटल मेकअप के साथ बालों को बन बनाकर पूरा किया. इसके साथ ही रेड कलर की हाई हील्स पहनी.
लिखा ये कैप्शन
उर्फी जावेद ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘आप गेस करिए ये टॉप किस चीज का बना है?’
लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
उर्फी के इस लेटेस्ट लुक को देखकर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘मैं गेहूं बेचकर रिचॉर्ज करवाई थी. मुझे नहीं पता था ये सब देखना पड़ेगा.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मुझे भी ऐसा ही टॉप पहनना है’. तीसरे यूजर ने लिखा- ‘मेरे फ्रिज में एक भी कीवी नहीं रखा. सब लगा लिया.’
" "" "" "" "" "