Breaking

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के प्रयास से जनपद भर के किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए थाना पुरकाजी क्षेत्र के खादर इलाके में काऊ सेंचुरी का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लगभग 5 से आठ हजार पशुओं के रहने खाने की व्यवस्था का प्रस्ताव है जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश कि यह सबसे बड़ी गौशाला ( काऊ सेंचुरी) का निर्माण हो रहा है जिसके चलते सोमवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान लाव लश्कर के साथ निर्माणधीन काऊ सेंचुरी पहुंचे जहां उन्होंने काऊ सेंचुरी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि लगभग 2 से 3 माह में इस काऊ सेंचुरी की बाउंड्री वाल का निर्माण होते ही मुजफ्फरनगर के पशुओं को यहां लाना शुरू किया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही मुजफ्फरनगर के लोगों को आवारा पशुओं से निजात मिल सकेगी केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि अब वह पशुओं के चारे की व्यवस्था को लेकर जमीन की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही यह तलाश पूरी होगी और जनपद वासियों की मदद से बेसहारा पशुओं के लिए चारे की बुवाई की जाएगी

BYTE – संजीव बालियान (केंद्रीय मंत्री)

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *