-आखिर किसके संरक्षण में खुलेआम हो रहा है मिट्टी का खनन?
-मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद हुआ अवैध खनन का काला खेल
देवबंद। संवाददाता

देवबंद नगर और देहात क्षेत्र में खनन माफियाओं के समक्ष खाकी नतमस्तक हो चली है। खनन माफिया खुलेआम पुलिस चौकी के सामने से खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकल रहे हैं। लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाय उल्टे खनन माफियाओं की पीठ थपथपा ने में लगी है। शनिवार और रविवार की बात करें तो अधिकारियों की छुट्टी होने के चलते खनन माफिया दिन और रात बेखौफ होकर धरती मां के सीने को छलनी करते हैं और कुछ पैसों के लालच में देवबंद और आसपास के क्षेत्र में मिट्टी बेच रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र का भौगोलिक प्राकृतिक वातावरण दूषित होता जा रहा है। सूत्रों की माने तो देवबंद और नागल पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन का धंधा जोरों से चल रहा है। जिसके चलते कई स्थानों पर तो खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक से बड़े हादसे भी हो चुके हैं। लेकिन पुलिस कम मिल रहा खुला संरक्षण और प्रशासन की लापरवाही का खनन माफिया बेखौफ होकर लाभ उठा रहे हैं।

 

….तो शासन के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां

देवबंद क्षेत्र के आसपास से निकल रहे नेशनल हाईवे और देवबंद रेलवे रुड़की ट्रैक के लिए भी किसानों के खेतों से मिट्टी उठाई जा रही है। जिसके लिए मिट्टी के द्वारा द्वारा शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए किसानों के खेतों की कई कई फीट तक खुदाई करवाई जा रही है। जिससे आने वाले समय में किसानों के खेत और उनके खलियान भी भारी मात्रा में प्रभावित होंगे।

प्रशासन के संरक्षण में किया जा रहा है धरती मां को सीना छलनी

सूत्रों की मानें तो देवबंद पुलिस और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में खनन माफिया बेखौफ होकर खनन माफिया धरती मां का सीना छलनी कर रहे हैं। जिसके चलते जहां देवबंद का लिंक नहर मार्ग और अन्य आसपास के संपर्क मार्ग लाखों करोड़ों रुपए की लागत से बनने के बावजूद फिर से टूटने लगे हैं।

कुंभकरणी नींद सोए हुए हैं खनन अधिकारी

देवबंद आसपास के क्षेत्रों में जिस प्रकार से भारी मात्रा में अवैध खनन का काला कारोबार चल रहा है, तुम ही जिस अधिकारी के सिर पर खनन को रोकने की जिम्मेदारी है वह कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। परिणाम स्वरूप जनपद के कई क्षेत्रों में आज मिट्टी का अवैध खनन का कार्य को लोगों ने बड़ा व्यापार बना लिया है। पुलिस के खुले संरक्षण के चलते खनन माफिया खुलेआम बेखौफ होकर मिट्टी का अवैध खनन करा रहे हैं

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *