Breaking

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

जनपद मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देशों के अनुसार विकासतीर्थ के अंतर्गत मुजफ्फरनगर शहर के सर्किल और पानीपत खटीमा मार्ग पिनना से दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर तिराहा तक बनाए जा रहे सर्किल बाईपास का निरीक्षण किया केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि इस बाईपास के निर्माण के बाद अब मुजफ्फरनगर शहर से ट्रैफिक का लोड घट जाएगा

हरियाणा से हरिद्वार और देहरादून जाने वाला ट्रैफिक पिनना से बाईपास होता हुआ निकल जायेगा जिससे मुजफ्फरनगर को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगा उन्होंने बताया कि 1200 करोड़ को लागत से बनने वाले इस नेशनल हाइवे बाईपास के निर्माण के बाद मुजफ्फरनगर शहर एक मात्र ऐसा शहर बन जायेगा जिसके चारों ओर सर्कल बन जायेगा उन्होंने कहा कि इसकी मांग तो काफी समय से थी मगर उस समय केंद्र में कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में बसपा और फिर सपा की सरकार रही जिस कारण प्रस्ताव नहीं हो सके केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद 2018 में इसपर काम शुरू हुआ और ये बनकर तैयार हो गया है जो लगभग 2 माह में बनकर तैयार हो जाएगा । इसके अलावा पानीपत खटीमा मार्ग भी बनकर तैयार हो जाएगा इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षण कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ब्लाक प्रमुख चरथावल और ब्लॉक प्रमुख शाहपुर सहित भाजपा के एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे

BYTE – संजीव बालियान ( केंद्रीय मंत्री)

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *