Breaking
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब सिंह नागर व एमएलसी श्रीचंद शर्मा वे शामिल
देवबंद। संवाददाता
देवबंद विकासखंड में आयोजित भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बड़े स्तर पर महिलाओं ने भी भागीदारी की और भाजपा की कल्याणकारी नीतियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब सिंह नागर और एमएलसी श्री चंद शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष देश में एक बड़े बदलाव को लेकर आया है। देश के सभी राज्यों में आज बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। यूपी में डबल इंजन की सरकार हर घर तक बिजली राशन पानी और मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का काम कर रही है। कार्यक्रम को पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी और नगर पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग, लोकसभा जिला संयोजक विजेंद्र कश्यप, शिवराज रोड ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी मुख्य अतिथियों त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का स्मृति चित्र और पटका भेंट किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, संदीप शर्मा एडवोकेट, प्रधान संगठन के देवबंद अध्यक्ष चौधरी अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल वीरपुर आदि रहे।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "