नई दिल्ली। कांतारा फिल्म की सफलता से अब देव नृत्य करने वालों का लाभ हो गया है। कर्नाटक सरकार ने ऐसे कलाकारों के लिए अलाउंस की घोषणा की है। देव नर्तक और भूत कोला ट्रेडिशन इस फिल्म की पृष्ठभूमि है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। वहीं इस फिल्म में उन्होंने अहम भूमिका भी निभाई है।

कांतारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार कर रही है

कांतारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ व्यापार कर रही है, यह फिल्म कल्चर, सोशल और पोलिटिकल इम्पैक्ट भी कर रही है। देव नर्तक कर्नाटक के कोस्टल इलाके में किया जाता है। अब गुरुवार को कर्नाटक सरकार ने 60 वर्ष के ऊपर के आयु के नर्तकों के लिए अलाउंस की घोषणा की है।

कांतारा में आदमी और प्रकृति के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है

कांतारा में आदमी और प्रकृति के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है। यह फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस फिल्म को हिंदी में भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की सराहना प्रभास और अनुष्का शेट्टी जैसे कलाकारों ने की है। सभी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे। कांतारा में कई कलाकारों की अहम भूमिका है।

कर्नाटक सरकार 60 वर्ष से अधिक के देव नर्तकों को 2000 रुपये प्रति माह देगी

गुरुवार को बंगलौर के सांसद पीसी मोहन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कर्नाटक सरकार 60 वर्ष से अधिक के देव नर्तकों को 2000 रुपये प्रति माह देगी। उन्होंने लिखा है, ‘भाजपा शासित कर्नाटक सरकार 60 वर्ष से अधिक के देव नर्तकों को प्रति माह 2000 रुपये देगी। भूत कोला और देव नर्तक की परंपराएं हिंदू धर्म का हिस्सा है।’ उन्होंने फिल्म के अभिनेता ऋषभ शेट्टी को टैग भी किया है। वहीं उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *