नई दिल्ली। इमरान हाशमी के साथ ‘आशिक बनाया आपने’ में हॉट सीन्स देखकर सनसनी मचाने वाली तनुश्री दत्ता इन दिनों स्क्रीन से गायब हैं। लोगों ने उन्हें काफी समय से नहीं देखा अब तो उनके नाम पर सिर्फ विवादों की खबरें आती हैं। हाल ही में तनुश्री दत्ता को लंबे समय बाद एक इवेंट में देखा गया। कुछ लोग एक्ट्रेस को देखकर खुश हुए तो कुछ ने उनकी बॉडी शेमिंग शुरू कर दी। वो भी इसलिए क्योंकि अब तनुश्री का वजन काफी बढ़ चुका है, जिनके जेहन में उनकी हॉट वाली छवि होगी उनके लिए एक्ट्रेस को पहचानना काफी मुश्किल होगा।
दरअसल, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए सोशल मीडिया एक वरदान से ज्यादा अभिशाप बनता जा रहा है। सोशल मीडिया ट्रोलिंग से लेकर बॉयकॉट ट्रेंड्स तक बॉलीवुड स्टार्स पिछले काफी समय से निशाने पर हैं। ट्रोल होने वालों की लिस्ट में लेटेस्ट नाम है एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का। चॉकलेट फेम इस एक्ट्रेस को काफी समय बाद एक इवेंट में स्पॉट किया गया। ब्लैक कलर की शिमर साड़ी में तनुश्री काफी गॉर्जियस लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने नेक लाइन ब्लाउज भी पेयर किया था। पर अफसोस कि लोग इतने दिन बाद भी तनुश्री को ट्रोल करने से बाज नहीं आए।
तनुश्री दत्ता का वीडियो देखते ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में सवालों की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या थे और क्या हो गए’। तो वहीं दूसरे ने लिखा फैट बढ़ गया आपका। तो किसी ने पूछा कि आप इतनी शांत क्यों हैं? एक ने तो लगे हाथ सलाह ही दे दी कि- अब आपको वजन कम करने की जरूरत है। तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने तनुश्री का बचाव किया और कहा कि आप वजन बढ़ने के साथ ही और भी ज्यादा ग्रेसफुल लग रही हैं।
हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने पूरी कोशिश की कि वो इस बदले हुए लुक में भी खूबसूरत लगें। तनुश्री ने मॉडर्न ट्विस्ट वाली साड़ी पहनी थी और इसे डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था। हील्स, ऑरेंज नेल पेंट और बालों को भी काफी अच्छा लुक दिया।
" "" "" "" "" "