सपा बनाएगी जनपद में रिकार्ड सदस्यता पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक

चरथावल विधायक पकज मलिक, राकेश शर्मा प्रमोद त्यागी एडवोकेट, सहित अनेक नेता रहे मौजूद

मुजफ्फरनगर।सपा के नि0 जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया की सपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत चरथावल में विशाल सपा सदस्यता अभियान कैंप आयोजित किया गया। नि0 विधानसभा अध्यक्ष चरथावल नौशाद अली की अध्यक्षता व वरिष्ठ सपा नेता कुशल पाल त्यागी के संचालन में आयोजित सपा सदस्यता अभियान कैंप में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व सपा सदस्यता अभियान के जनपद प्रभारी हरेंद्र मलिक नि0 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट तथा चरथावल से सपा विधायक पंकज मलिक रहे। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि पूरा देश आज भाजपा की पूंजीवादी सोच के कारण बढ़ती महंगाई से जूझ रहा है। बढ़ती महंगाई को रोकने का एकमात्र विकल्प भाजपा को सत्ता से बेदखल करके समाजवादी विचारधारा को मजबूत करके ही किसान मजदूर नौजवान को राहत दी जा सकती है।

नि0 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि केंद्र व यूपी सरकार की जनविरोधी नीतियां देश के किसान मजदूर युवाओं के भविष्य को चौपट कर रही है केवल समाजवादी पार्टी ही भाजपा को रोकने में सक्षम है इसलिए सपा की ज्यादा से ज्यादा सदस्यता लेकर सपा को मजबूत करें। चरथावल विधानसभा के विधायक पंकज मलिक ने अपने संबोधन में सैकड़ों की तादाद में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की चंद उद्योगपतियों के लिए काम कर रही भाजपा सरकार को देश के नौजवान के भविष्य की कतई चिंता नहीं है सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच प्रदेश के विकास के साथ किसानों मजदूरों युवाओं को नौकरी रोजगार फसल का उचित दाम तथा सम्मान देने की रही है इसलिए सभी वर्ग सांप्रदायिकता और जातिवाद छोड़कर समाजवादी पार्टी के साथ आएं तथा सपा सदस्यता अभियान में रिकॉर्ड सदस्य बनाकर जनपद का नाम रोशन करें। सदस्यता अभियान कैंप में हजारों की तादाद में लोगों ने सपा की सदस्यता ली कार्यक्रम को सपा नेता राकेश शर्मा,अब्दुल्ला राणा, अरशद आबिद, सलीम मलिक, पूर्व चेयरमैन इस्लाम त्यागी जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम, विधानसभा अध्यक्ष नौशाद अली नगर अध्यक्ष भूरा आढ़ती आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ठाकुर सुखपाल सिंह, विकिल चौधरी गोल्डी अहलावत, राजेन्द्र कामरेड,सरदार घनश्याम सिंह, अरविंद प्रधान,सोराज सिंह, रोहित चौधरी, बिल्लू प्रधान, बिजेंद्र सिंह, आसिफ प्रधान सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *