कानपुर देहात। अमरौधा के चांदापुर संविलियन विद्यालय में प्रार्थना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे व सभी शिक्षक नमाज पढ़ने की तरह खड़े हैं। लोगों ने वीडियो ट्वीट कर शिकायत की।

आरोप लगाया कि जिस प्रार्थना में बचपन से हाथ जोड़कर लोग खड़े होते रहे उसे कुछ धर्म विशेष के शिक्षक बदल रहे हैं। डीएम ने बीएसए को जांच के आदेश दिए हैं। दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

चांदापुर संविलियन विद्यालय में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों ही एक ही परिसर में हैं। यहां पर मुस्लिम शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाते हैं।

गुरुवार को विद्यालय की प्रार्थना का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना चल रही है और हेड मास्टर मो. एजाज, शिक्षक, शिक्षिकाएं व सभी बच्चे नमाज की मुद्रा में हाथ बांधे खड़े हैं। पूरी प्रार्थना के दौरान इसी स्थिति में सभी हैं।

वीडियो प्रशासन के पास पहुंचा तो तुरंत इसका संज्ञान लिया गया। लोगों ने शिकायत कर आरोप लगाया कि हाथ जोड़ने के बजाय शिक्षक यहां इस तरह से खड़े होने का दबाव डाल रहे वरना सभी के सभी एक ही तरह से खड़े हो रहे, ऐसी प्रार्थना तो पहली बार देख रहे हैं।

अब इसमें विभागीय जांच के बाद स्थिति साफ होगी। बीएसए रिद्धि पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय खुलने पर इसकी जांच की जाएगी और सच्चाई का पता लगाया जाएगा।

बाकी विद्यालय में भी जांची जाएगी प्रार्थना– अब विभाग इस वीडियो के आने के बाद चौकन्ना हो रहा है। बाकी विद्यालयों में भी प्रार्थना को देखा जाएगा व बच्चों से पूछा जाएगा। बीएसए ने बताया कि जल्द ही समिति बनाकर विद्यालय में प्रार्थना किस तरह हो रही देखेंगे।

वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। इसकी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं कि गंभीरता से मामले को देखें और जल्द रिपोर्ट भेजें। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।– नेहा जैन, डीएम 

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *