शहनाज गिल अपने शो DesiVibesWithShehnaazGill को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। इस शो में जल्द शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं। बता दें इससे पहले इस शो में काफी सेलेब्रेटीज शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में रकुल प्रीत सिंह, राजकुमार राव, विक्की कौशल शामिल हैं। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘फर्जी’ का प्रमोशन करने के लिए आने वाले हैं।
शाहिद कपूर की फिल्म ‘फर्जी’ ओटीटी पर 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है। बता दें पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम में कई तस्वीरें शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और ये तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर शहनाज के शो देसी वाइब्स की है, जिसमें शहनाज के साथ गेस्ट के रूप में शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देख के साफ पता चल रहा है दोनों सेट पर काफी मस्ती कर रहे है।
इस चैट शै में शहनाज गेस्ट से कुछ मजेदार सवाल करती हैं। बता दें इस शो में राजकुमार राव भी नजर आए थे, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए थे। शहनाज ने राजकुमार से पूछा कि ‘आप बेबी कब कर रहे हैं?’ इसपर उन्होंने कहा ‘ मैंने फिलहाल इसके बारे में सोचा नहीं है ना ही कोई प्लान है। मुझे लगता है कि, मैं खुद अभी एक बच्चा हूं।’ साथ ही राजकुमार ने शहनाज से कहा की मुझे भी बेटी चाहिए। ‘अगर मेरी बेटी होगी तो वो बिल्कुल आपके जैसी होनी चाहिए। एकदम स्वीट, सुंदर और टैलेंटेड।’
" "" "" "" "" "