मुज़फ़्फ़रनगर।श्री गुरुनानक देव महाराज जी का 554वां प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo)सर्राफा बाजार के तत्वाधान ट्रंक मार्किट भगत सिँह रोड के पंडाल मे महान कीर्तन दरबार के रूप मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!जिसमे पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे द्वारा गुरुबानी कीर्तन संगतो को निहाल किया!कार्यक्रम का संचालन सरदार सतनाम सिँह हँसपाल द्वारा किया गया!

कीर्तन दरबार मे बीबी कवलजीत कौर जी मसकीन (शाहबाद मारकंडे वाले)ने गुरु नानक देव महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके सच्चाई के मार्ग पर चलकर मानव सेवा कर पुण्य कमाने का आह्वान किया!

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अखिल भारतीय जाट महा सभा के जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजबीर सिँह, सरदार सतपाल सिँह मान, श्री गुरु सिँह सभा के पूर्व प्रधान सरदार गुरुचरण सिँह बराड, मुकुल दुआ, एवं सभी रागी जत्थाऔ को सम्मानित किया गया! और रात्रि लगभग 10:30बजे ज्ञानी गौरव सिँह जी ने अरदास की उपरान्त गुरु का अटूट लंगर संगतो को छकाया गया!

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर प्रितपाल सिँह कथूरिया, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल, कमल वाधवा, सुरेंद्र वर्मा,सुभाष साहनी, सरदार बलविंदर सिँह सल, सरदार हरमीन्दर सिँह रूपराय, सतीश अनेजा,राहुल बजाज, सरदार जसविंदर सिँह बग्गा,सरदार सुरेंदरदीप सिँह, सरदार जीतेन्द्रदीप सिंह, अजीत सिँह मलिक, बलविंदर सिँह चावला,जथेदार देविंदर सिँह कालू, सरदार गुरूजीत सिँह साहनी,जल सिँह वर्मा, पवन कुमार, ज्ञानी गुरुचरण सिँह,निशु बांगा, कविस वाधवा, रवि वाधवा, संता सिंह हँसपाल, शरणजीत सिँह गंभीर, अमरिंदर सिँह गंभीर, सरदार राजेश सिँह चन्दौक,सरदार परमित सिँह, अश्विनी वंसल आदि लोगो का सहयोग रहा!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *