नई दिल्ली। पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म से उन्होंने अपनी सुर्खियां बटोरीं। फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी जोड़ी के साथ-साथ उनकी अदायगी और लुक को भी पसंद किया गया। इस फिल्म में सारा ने मुक्कू नाम का किरदार प्ले किया था, जो स्वभाव से चंचल और विद्रोही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस का स्वाद चखा और इसके बाद से मिस खान के पास बड़े बजट की फिल्मों की लाइन लग गई। जिस फिल्म ने उन्हें ऊंचाइयों पर पहुंचाने की शुरुआत की, भला वह उनके लिए स्पेशल कैसे नहीं हो सकती। ऐसे में पुरानी यादों को ताजा करते हुए सारा ने फिल्म में पहने अपने कपड़ों को रिपीट करते हुए प्यारी सी फोटो शेयर की है।
शरारत भरी मुस्कान के साथ नजर आईं सारा अली खान
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। इसमें वह कह रही हैं, ‘एक बार फिर केदारनाथ के कपड़ों को पहनने के बारे में सोचा। कभी-कभी दोहराना राहत के सबसे करीब होता है।’ इस तस्वीर में सारा बैंगनी रंग के सलवार-सूट, माथे पर बिंदी, कानों में झुमके, हाथों में चूड़ियां और चेहरे पर स्वीट सी मुस्कान लिए हुई हैं। सारा को मुक्कू के किरदार वाले कपडों में देखना उनके फैंस के लिए भी राहत भरी बात है। वह उनकी पोस्ट को पसंद कर रहे हैं। कोई उन्हें गॉर्जियस, तो कोई खूबसूरत बता रहा है।
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
सारा अली खान ने हाल ही में अपनी दादी शर्मिला टैगोर की बायोपिक में काम करने को लेकर अपने विचार रखे थे। बात उनके वर्क फ्रंट की करें, तो वह जल्द ही विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की ‘परियोजना’ में विक्रांत मैसी के साथ ‘गैसलाइट’ में नजर आएंगी।
यह पहली बार होगा जब सारा और विक्रांत एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।
" "" "" "" "" "