मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म Ponniyin Selvan (Part-2) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई रही है। फिल्म का ओपनिंग डे बिजनेस शानदार रहा है और दूसरे दिन के अंत तक फिल्म यह साफ हो गया कि फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की क्या स्थिति है? क्या साउथ के अलावा नॉर्थ इंडियन सिनेमाघरों में भी फिल्म के टिकट बिक रहे हैं? अगर हां तो कितने? चलिए जानते हैं।
जानिए फिल्म PS2 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का बिजनेस करके साफ कर दिया था कि फिल्म को लेकर पब्लिक एक्साइटेड है। दूसरे दिन PS2 के कलेक्शन में 9.17% की तेजी देखने को मिली और इसने डॉमैस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। बात करें अगरे तीसरे दिन (रविवार) के कलेक्शन की तो हालिया आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाने में कामयाब रही है।
कितना रहा फर्स्ट वीकेंड का घरेलू कलेक्शन?
फिल्म को लगातार मिल रहे रिस्पॉन्स और इसकी एडवांस बुकिंग के आधार पर यह आंकड़ा निकाला गया है। इस हिसाब से Ponniyin Selvan-2 का पहले वीकेंड का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 करोड़ 20 लाख रुपये बैठता है। यानि फिल्म को मिल रहा रिस्पॉन्स जबरदस्त है और गोली की रफ्तार से आगे बढ़ रही ये फिल्म फिलहाल धीमी नहीं पड़ने वाली है। अब चलिए ये भी जान लेते हैं कि फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कहां कर रही है।
PS2 का रीजनल कलेक्शन, तमिल में सबसे आगे
आंकड़ों की मानें तो फिल्म सबसे तगड़ा रिस्पॉन्स तमिल बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है। यहां पर इसने पहले दिन 18.52 करोड़ और दूसरे दिन 20.26 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इसने पहले दिन 1 करोड़ 7 लाख रुपये और दूसरे दिन 2 करोड़ 3 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। मलयालम और तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है।
" "" "" "" "" "