IND vs PAK: किंग कोहली की ऐसी पारी जो बरसों याद रहेगी , खुद विराट हो गए निःशब्द और रोहित ने कंधे पर उठा लिया
T20 cricket world cup
भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 राउंड के अपने पहले मैच में चार विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 20वें ओवर में आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। इस अहम मुकाबले में विराट कोहली ने गजब की पारी खेली और 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। मैच के बाद वह भावुक हो गए थे। वहीं, हार्दिक भी भावुक हो गए और रोने लगे। जीत के बाद कप्तान रोहित ने विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया।
मैच में एक समय भारत पर काफी दबाव बन गया था तब भारत ने केवल 31 रन पर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांडये के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी से मैच का नक्शा ही बदल दिया हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया
मुकाबले के बाद जब वह पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करने आए तो कहा- यह असाधारण माहौल है। हार्दिक ने मुझसे कहा था कि खुद पर विश्वास रखिए। शाहीन ने जब पवेलियन एंड से गेंद की तो मैंने हार्दिक से कहा कि इस ओवर में रन बनाने हैं। मोहम्मद नवाज के एक ओवर बाकी थे तो हमें विश्वास था कि हम जीत लेंगे।
कोहली ने कहा- हारिस रउफ की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का अविश्वसनीय था। दूसरा छक्का स्पेशल था। मैं इससे पहले हमेशा कहता था कि मोहाली में मैंने टी20 में सबसे बेहतरीन पारी खेली थी। ये पारी भी उसी के समान है, लेकिन अब मैं इस पारी को आगे रखूंगा। आपने (दर्शक) ने पिछले कुछ महीनों में मेरा लगातार समर्थन किया। इसके लिए आप सभी का शुक्रिया।
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी विराट की तारीफ की। उन्होंने कहा- 10 ओवर के बाद तक हमारे पास मौका था, लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया। कोहली के अलावा हार्दिक ने 40 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी हुई जो पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
वहीं, हार्दिक ने कहा- ये विराट की अब तक की सबसे बेहतर पारी थी। आज उन्होंने किरदार दिखाया क्योंकि आज संघर्ष था। विराट के दो छक्के मेरी जिंदगी में देखे दो सबसे बेहतर छक्के थे। हम यही देख रहे थे कि साझेदारी आगे तक ले जानी है। नवाज के ओवर में मैंने कहा कि अब मैं जोखिम उठाता हूँ। बहुत भावुक क्षण है। मैच शुरू होने से पहले मैंने राहुल सर से कहा कि 10 महीने पहले मैं कहाँ था और आज यहां हूँ। आज का दिन मेरे पापा के लिए है। वो होते तो बहुत पसंद करते। (बोलते-बोलते रोने लगे हार्दिक)। पिता नहीं होते तो मैं यहां तक नहीं आ पाता।
कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा- मेरे पास भी शब्द नहीं हैं। हम यही सोच रहे थे कि हमें गेम में बने रहना है। विराट और हार्दिक के बीच की साझेदारी ने खेल बदल दिया। हमने पिच और स्थितियों का फायदा उठाया। हम जानते थे कि लक्ष्य का पीछा आसान नहीं है। मेरा मानना है ऐसे मौके पर शांत बने रहना महत्वपूर्ण था और इन दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा किया। हम ऐसी स्थिति में थे कि जीत मुश्किल थी लेकिन विराट ने कर दिखाया।
Report MAAZ ANSARI.🖌️
" "" "" "" "" "