नोएडा के मीडिया जगत में आज जबरदस्त चर्चा है कि क्या एबीपी की स्टार एंकर रुबिका लियाकत अब “भारत24” ज्वाइन कर रही हैं?
ये चर्चा मीडिया जगत में पिछले तीन दिनों से चल रही है .. इस चर्चा को आज उस समय और बल मिला जब एबीपी की स्टार एंकर रुबिका लियाकत “भारत24” के नोएडा सेक्टर 62 के हेड-ऑफिस में जा के चैनल के सीईओ जगदीश चंद्रा से लंबी मुलाकात की..
सूत्रों के अनुसार पहले तो इन दोनो में 15 मिनट की अकेले में महत्वपूर्ण बातचीत हुई और फिर इस मीटिंग में चैनल के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार, चैनल सीनियर एडिटर सैय्यद उमर भी शामिल हो गए ..
इस बारे में जब रुबिका से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है…
" "" "" "" "" "