नई दिल्ली। दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। एक्टर भले ही आज हमारे बीच न हो लेकिन उनकी यादें आज भी सबके दिलों में जिंदा है। दो साल पहले 30 अप्रैल साल 2020 में उन्होंने अंतिम सांस लेकर संसार से विदाई ली थी। इस खास मौके पर उनकी पत्नी नीतू कपूर ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी एक स्पेशल फोटो शेयर की है जिसमें ये दोनों ही साथ बैठे मुस्कुराते हुए नजर आए।
नीतू कपूर ने किया पोस्ट
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऋषि कपूर एक पिंक कलर का चश्मा लगाएं नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल देखने को मिल रही है। तो वहीं नीतू कपूर एक मस्टी कलर का स्कार्फ पहने दिखाई दे रही हैं। इस दौरान दोनों काफी कूल नजर आ रहे हैं। बता दें कि तस्वीर में नीतू ऋषि कपूर पर अपना प्यार जता रही हैं जो आपका दिल जीत लेगी। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो। एक्ट्रेस नीतू कपूर आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी
ऋषि कपूर के जाने के बाद एक्ट्रेस अकेली रह गई। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि ऋषि कपूर के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्होंने साइक्राइट्रिस्ट की सलाह भी ली थी। अब नीतू कपूर ठीक है। इस कपल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों ने एक दूसरे को पांच साल कर डेट किया था। नीतू जब सिर्फ 14 साल की थीं, तभी से उन्होंने ऋषि कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था।
फिल्म सेट पर हुई थी मुलाकात
नीतू सिंह और ऋषि कपूर की पहली मुलाकात ‘बॉबी’ फिल्म के दौरान हुई थी। ये मुलाकात कुछ खास अच्छी नहीं रही। फिर दोनों एक साथ फिल्म ‘जहरीला इंसान’ में नजर आए। दोनों के बीच में अक्सर छोटी-मोटी नोंक-झोक होती रहती थी। धीरे-धीरे ये तकरार प्यार में बदल गई। इतना ही नहीं नीतू और ऋषि के अफेयर के चर्चे इंडस्ट्री में आम होने लगे थे। ये बात जब राजकपूर को पता चली तो उन्होंने ऋषि से कहा कि अगर वो नीतू को पसंद करते है तो उनसे शादी क्यों नहीं कर लेते। बस फिर क्या था 22 जनवरी 1980 को शादी रचाई थी। शादी में नीतू 21 साल थी। कहा जाता है कि ऋषि और नीतू कपूर की शादी का आयोजन शानदार था। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारे शामिल हुए थे।
" "" "" "" "" "