यूपी कैबनिट में फैसला- नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर जिला मुजाफफरनगर का सीमा विस्तार किया गया
लखनऊ।नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सीमा विस्तार का प्रस्ताव आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत हो गया है,
कैबिनेट की बैठक में पास किये गए मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विषय में जानकारी देते शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा
मंत्रिमंडल ने नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर की सीमा में ग्राम खंजापुर, ग्राम मन्घेड़ा, ग्राम मीरापुर ग्राम वहलना ग्राम सूजडू , ग्राम सहावली,ग्राम सरवट , ग्राम कुकड़ा, ग्राम मुजफ्फरनगर, ग्राम बिलासपुर,ग्राम अलमासपुर , ग्राम बीबीपुर ,ग्राम मुस्तफाबाद ,ग्राम शेरनगर, ग्राम बिलासपुर में विभिन्न गाटो को सम्मिलित करते हुए सीमा विस्तार किए जाने विषयक को अंतिम अधिसूचना निर्गत किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है, मंत्री परिषद द्वारा अधिसूचना की अंतर्वस्तु में संशोधन परिवर्तन की आवश्यकता होने पर आवश्यक संशोधन परिवर्तन हेतु नगर विकास मंत्री एके शर्मा को अधिकृत किया है।।
" "" "" "" "" "