छात्रसंघ नेता अमन जैन के नेतृत्व में छात्रों ने किया सीट बढ़ाने को प्रदर्शन

आज डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम डी ए वी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्राचार्य डॉ ललित कुमार जी व चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्राचार्य व प्रवेश समन्वयक डॉ नरेश मलिक को यूजी पाठ्यक्रमों में 33% सीट वृद्धि तथा बीएससी गणित में महाविद्यालय की 80 सीट घटने के विरोध में मांगपत्र सौंपा,
जिसमें छात्र संघ नेता अमन जैन ने बताया है कि संघ डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्व में भी आपको वर्तमान प्रवेश प्रक्रिया 33% सीट वृद्धि के साथ करने की मांग की गई थी क्योंकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने सभी महाविद्यालयों में संचालित यूजी कोर्स में 33% सीट वृद्धि कर के प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर रही है लेकिन 33% सीट वृद्धि की मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई
छात्र नेता विशु ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में बीएससी (गणित) में गत वर्ष 320 सीट थी जो इस वर्ष घटाकर 240 कर दी गई है जिससे अधिकतर विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए हैं।
हमारी मांग है कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए डीएवी पीजी कॉलेज छात्र संघ पदाधिकारी एवं विद्यार्थी निम्न बिंदुओं पर मांग करते हैं
1. विश्व विद्यालय द्वारा वर्तमान प्रवेश प्रक्रिया में 33% सीट वृद्धि की जाए।
2. जब तक विश्विद्यालय वर्तमान सीटों में 33% सीट वृद्धि नही करता है वर्तमान प्रवेश प्रक्रिया पर तत्काल रूप से रोक लगाते हुए तब तक शुरू ना की जाए जब तक सीट वृद्धि ना हो।
3. डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में बीएससी गणित में घटाई गई 80 सीट पुनः जोड़कर 320 की जाए, तथा उसके बाद 33% सीट वृद्धि करके प्रवेश लिये जाये..


छात्रसंघ नेता अमन जैन ने कहा कि यदि निम्न त्रि-बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए सभी छात्रों का हित और भविष्य को ध्यान में रखते हुए 2 दिन के भीतर कार्यवाही करें अन्यथा छात्र संघ एवं विद्यार्थी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसका पूर्ण दायित्व विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन का होगा।..

साथ में मुख्य रूप से कपिल कुमार, विशु पिन्ना, रुचिन नरवाल, निखिल गौतम, अजय, अमित, मयंक अंशुल चौधरी, अशफ़ाक़, केपी, और सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे…

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *