नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स और बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को वार्षिक केंद्रीय अनुबंध दिया गया है, जबकि डेविड मालन और जेसन रॉय को पूर्ण सौदों से हटाकर वेतन वृद्धि पर रखा गया है।
जबकि डेविड मालन और जेसन रॉय को पूर्ण सौदों से हटाकर वेतन वृद्धि पर रखा गया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स और दाएं हाथ के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को वार्षिक केंद्रीय अनुबंध दिया गया।
दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीन बनने की कोशिश कर रही है हमारी टीम: रॉब की
30 खिलाड़ियों की समग्र सूची में बोर्ड ने अपनी 30 सदस्यीय समग्र सूची में हैरी ब्रुक, मैथ्यू पॉट्स, रीस टॉपली और डेविड विली के लिए वेतन वृद्धि अनुबंधों की भी घोषणा की, जिसमें अगले 12 महीनों के दौरान खिलाड़ियों को टेस्ट मैच और वनडे व टी20 मैचों में शामिल होना है। इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने उन खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया है, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंगलैंड की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने आगे कहा,’हमारी टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीन बनने की कोशिश कर रही है।’
बता दें कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है और इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन ही बना पाई और उसे 8 रन से हार मिली।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हराया
इस मुकाबले में इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ‘टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन ही बना पाई और उसे 8 रन से हार मिली।
" "" "" "" "" "