लम्हे जिंदगी के साहित्यिक संस्था के बार्षिकोत्सव के अवसर पर गांधी शान्ति प्रतिष्ठान में प्रेरणा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां संस्था की संस्थापिका पूजा भारद्वाज की पुस्तक ‘समर्पण’ और ई बुक ‘वंदन’ का विमोचन भी किया गया। वहीं मौजूद ओजस्वी कविगणों को काव्यमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रसिक गुप्ता, प्रमोद निर्मल गीतकार, ओमप्रकाश प्रजापति जी,कर्नल प्रवीण त्रिपाठी एवं आयोजक पूजा भारद्वाज जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जहां हास्य कवि रसिक गुप्ता ने अपने काव्य पाठ से श्रोतागणों को लाभान्वित किया, वहीं डॉ अवधेश तिवारी ने वीर रस से जोश भर दिया। महिला कवि कृष्णा शर्मा दामिनी ने मातृ शक्ति का गुणगान कर जमकर तालियां बटोरीं। सुयस कुमार ने देशभक्ति काव्यपाठ कर भाव विभोर कर दिया। अध्यक्षता नेकी की दुकान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन शर्मा जी ने एवं मंच संचालन महिला कवियत्री नूतन शर्मा ने शानदार तरीके से किया। इस दौरान सुषमा गर्ग, पूनम गुप्ता, अचला सिक्का, रेखा अस्थाना, रूबी शोम, डॉ रश्मि चौबे, फरीद अहमद, निधि सिंह पाखी, संतोष संप्रीति, दिनेश तिवारी, हरी प्रकाश जी, जितेंद्र कुमार,पुष्पलता पुष्प जी , शिव झा, हरि नारायण जाट, डॉ प्रकाश किरकिरे आदि कविगणों ने काव्यपाठ किया।
कार्यक्रम का प्रयोजन Enhancer Group के डायरेक्टर पंकज भारद्वाज जी के द्वारा किया गया।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *