बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल अपनी नई फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में वह पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इन दिनों कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच कार्तिक आर्यन का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
फैन ने कार्तिक आर्यन को दिया किस
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह चलती हुई कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. तभी एक लड़का बाइक चलाते हुए आता है और कार्तिक आर्यन को फ्लाइंग किस देता है. ये देखकर एक्टर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इस वीडियो पर फैंस मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं.
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की चलती हुई बाइक के पीछे बैठकर कार्तिक आर्यन का वीडियो रिकॉर्ड कर रही है. कार्तिक आर्यन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इसे जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में कार्तिक आर्यन के कई फोटोज और वीडियोज सामने आ चुके हैं जिसमें वह अलग-अलग शहरों में जानकर अपनी फिल्म शहजादा का प्रमोशन कर रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी ‘शहजादा’?
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. इस फिल्म में कृति सैनन के अलावा मनीषा कोइराला, रॉनित रॉय, परेश रावल, राजपाल यादव और सचिन खेडकर जैसे सितारे नजर आएंगे. ये मूवी सिनेमाघरों में 10 फरवरी, 2023 को दस्तक देगी.
पिछली बार कार्तिक आर्यन फिल्म फ्रेडी में नजर आए थे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इस सस्पेंस-थ्रिलर मूवी में अलाया एफ के साथ कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया.
" "" "" "" "" "