महाभारत में द्रोपदी के पांच पति होने की बात असत्य थी-अशोक बालियान,चेयरमैन,पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन

महाभारत में द्रोपदी के पांच पति होने की बात असत्य थी और द्रोपदी के एक ही पति युधिष्ठिर थे। द्रौपदी पांचाल देश के राजा द्रुपद की पुत्री थी। जर्मन के संस्कृत जानकार मैक्स मूलर को जब विलियम हंटर की कमेटी के कहने पर वैदिक धर्म के आर्य ग्रंथों को बिगाड़ने का जिम्मा सौंपा गया तो उसमे मनु स्मृति, रामायण, वेद के साथ साथ महाभारत के चरित्रों को बिगाड़ कर दिखाने का भी काम किया गया था, जिससे भारतीय जनमानस प्राचीन सनातन संस्कृति व् सभ्यता को निम्न दृष्टि से देखने लगें और फिर वैदिक धर्म से आस्था और विश्वास समाप्त हो जाय।
लेकिन लेखक P N Mullick ने अपनी पुस्तक ‘Mahabharata As A History And A Drama by P N Mullick 1939’ में महाभारत के मूल इतिहास के अध्ययन बाद पृष्ठ 15 पर द्रोपदी के पाँच पति के दुष्प्रचार का खण्डन किया है । महाभारत ग्रंथ में एक प्रसंग में (270-7-1701) युधिष्ठिर की तरफ इशारा करके वह जयद्रथ को बताती है कि ‘एतं कुरुश्रेष्ठतमम् वदन्ति युधिष्ठिरं धर्मसुतं पतिं मे’ अर्थात ‘कुरू कुल के इन श्रेष्ठतम पुरुष को ही धर्मनन्दन युधिष्ठिर कहते हैं, ये मेरे पति हैं’। स्वयंवर में अर्जुन ने जीता था, लेकिन युधिष्ठिर पांडवों में सबसे बड़े होने के कारण उनका विवाह द्रोपदी से किया गया था

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *