6 अप्रैल के बाद चुनाव प्रचार के लिए देवबंद आ सकते हैं सीएम योगी

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

देश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का पहला चरण नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही उत्तर प्रदेश की सियासी राजनीति में भी दीनों दिन बढ़ती गर्मी के साथ राजनीतिक तापमान भी बढ़ता जा रहा है। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के बाद ठाकुर बहुल क्षेत्रों भाजपा के खिलाफ पनप रहे आक्रोश को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पश्चिमी यूपी के ठाकुर बहुल क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे । संभावना जताई जा रही है की 6 अप्रैल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर, कैराना, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में रोड शो के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवबंद में भी होने वाले रोड शो कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। जिला नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पार्टी हाई कमान से मांगा है। जल्द ही पार्टी हाई कमान की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं रोड शो कार्यक्रम में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। वजह मानी जा रही है कि लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हुई अनदेखी के चलते जहां राजपूत समाज पार्टी के खिलाफ आक्रोशित नजर आ रहा है, दूसरी और मेरठ की सरधना विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के ऊपर हुए पथराव के मामले के बाद जिस प्रकार से पार्टी नेतृत्व द्वारा मामले की गंभीरता को समझाया गया और पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई। इसके बाद पार्टी हाई कमान द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे मामले की जिम्मेदारी दे दी गई है।

बसपा ने पश्चिमी यूपी में दो सीटों पर राजपूत प्रत्याशी उतार भाजपा के सामने पेश की बड़ी चुनौती

 

पश्चिमी यूपी में जिस प्रकार से बसपा ने भाजपा का परंपरागत वोट बैंक माने जाने वाले राजपूत समाज की नाराजगी को देखते हुए गाजियाबाद, और कैराना लोकसभा सीट पर राजपूत समाज का प्रत्याशी उतार कर भाजपा के लिए चिंता की लकीर खींच दी तो वही मेरठ सीट पर त्यागी समाज के प्रत्याशी को उतार कर बसपा ने भाजपा के परंपरागत वोट बैंक में ही सेंधमारी की कोशिश शुरू करदी है। जिसके चलते केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजपूत समाज की नाराजगी को दूर करने का जिम्मा सौंपा गया है। जिसके चलते पश्चिमी यूपी में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठाकुर बहुल क्षेत्रों में रोड शो करते नजर आएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो बड़े नेताओं के मिलवाए आपस में हाथ

मेरठ की सरधना विधानसभा क्षेत्र में मुजफ्फरनगर से लोकसभा प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर श हमला हुआ और गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई उसके बाद मेरठ रैली में संजीव बालियान द्वारा खुद पूरे मामले की जानकारी पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को दी गई। सूत्रों की माने तो इसके बाद सीएम योगी ने मेरठ के एक पूर्व विधायक को बुलाया और दोनों को आमने-सामने बिठाकर बातचीत कराई गई। सूत्र बताते हैं कि दोनों नेताओं के बीच हाथ मिलवा दिए गए हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं को पार्टी को मजबूत करने की सींख भी दी है। अब यह देखना है कि दोनों नेताओं के हाथ तो मिले हैं अब दिल मिलता है या नहीं है, यह भविष्य ही बताएगा।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *