बिजनौर।आज दिनांक 19 जनवरी को विकास भवन से लेकर घंटाघर पोस्ट ऑफिस सदर मार्केट रोडवेज बिजनौर सिटी मैं बाल श्रम अभियान चलाया गया जिसमें 11 बच्चों बाल श्रमिक जो कि 08 दुकानों पर अलग-अलग दुकानों पर मिले दुकानदारों को आगे से बाल श्रम ना कराए जाने की हिदायत दी गई इस अभियान के अंतर्गत थाना ए एच टी यू प्रभारी प्रेमपाल सिंह, एवं आनंद स्वरूप उप निरीक्षक एवं रोहित कुमार आरक्षी श्रम विभाग से सुरेश कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं और अंकुर कुमार अंकुल कुमार श्रम विभाग से रुबी गुप्ता रूबी गुप्ता बाल संरक्षण अधिकारी विकास भवन, टीम में शामिल रहे!!