प्रयागराज-
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान से जुड़ी खबर-
आजम खान की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के डिस्ट्रिक्ट जज और यूपी सरकार से मांगा जवाब।
दोनों को जवाब दाखिल करने के लिए 10 दिनों का वक्त दिया गया।
रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे 6 मुकदमों की सुनवाई किसी दूसरे जिले में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर आजम खान ने दाखिल की थी याचिका।
आजम खान के 6 मुकदमों की सुनवाई स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट रामपुर में चल रही है।
आजम खान ने इन मुकदमों की सुनवाई रामपुर से हटाकर किसी दूसरे जिले में कराए जाने की मांग की है।
आजम खान की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील कपिल सिब्बल, सीनियर एडवोकेट और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बहस की।
हाईकोर्ट के वकील विनीत विक्रम ने भी अदालत में रखा पक्ष।
6 फरवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई।
जस्टिस डी के सिंह की सिंगल बेंच में हुई मामले की सुनवाई।
" "" "" "" "" "