अनुज त्यागी/ सौरभ द्विवेदी

भाजपा मे मुस्लिमों को जोड़ने के सवाल पर भड़के प्रवीण भाई तोगड़िया

बुलंदशहर ब्रेकिंग

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर अपना हिंदूवादी दल बना चुके हिंदूवादी फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने भी हिंदुओ को एकजुट करने के लिए यात्रा शुरू की है आज ये यात्रा बुलंदशहर के जहांगीराबाद मे पहुची देखिए क्या बोले तोगड़िया

– अपने भड़काऊ बयान के चलते चर्चाओं मे रहने वाले प्रवीण तोगड़िया आज मीडिया के सवाल पर बोले कि मुझे नहीं पता भाजपा का मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ने का मकसद क्या है लेकिन उनका मुस्लिम विरोध और हिदुओं को जोड़ने की मुहिम जारी रहेगी

भाजपा के मुसलमानों को साथ जोड़ने पर और प्रधानमंत्री द्वारा यह कहने पर कि भाजपा नेता मुसलमानों के साथ नरम व्यवहार से पेश आए इस पर बोलते हुए प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा ना मैं किसी मुसलमान को जोड़ रहा हूं ना ही किसी मुसलमान को अपने साथ जोड़ दूंगा वह क्यों मुसलमान को अपने साथ जोड़ रहे हैं यह उन से पूछिए उनके दिमाग में क्या चल रहा है यह तो उनसे ही पूछिए लेकिन मैं तो नहीं मुस्लिम को अपने साथ जोड़ने वाला, पहली बात मैं सोमनाथ के पास का रहने वाला हूं सोमनाथ मंदिर को गजनी ने तोड़ा था उसके लिए हमारे पूर्वज भी लड़े थे में खुद 14 साल की उम्र से संकल्प लेकर में हिंदुओं की रक्षा के लिए निकला हूं पहले भी कर रहा था विश्व हिंदू परिषद में जाकर भी कर रहा था और अब विश्व हिंदू परिषद में नहीं हूं तब भी कर रहा हूं संस्था केवल एक माध्यम है जिन लोगों ने मुस्लिम आक्रमणकारियों के तलवार के सामने भी अपना हिंदू धर्म नहीं छोड़ा था वह सभी हिंदू मेरे भाई हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।। प्रवीण भाई तोगड़िया ने नूपुर शर्मा पर भी बयान देते हुए कहा आज वह अपने घर से नहीं निकल पा रही हैं अफगानिस्तान जैसे हालात हो गए हैं।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *