पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन के चेयरमैन अशोक बालियान व उसके एलाइंस के किसान नेताओं ने सात फ़रवरी को कृषि मन्त्री अर्जुन मुंडा के समक्ष प्याज सहित कुछ मुख्य कृषि उपज के निर्यात से प्रतिबंध हटाने की बात रखी थी।
कल गृह मन्त्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली मंत्रीमंडल समिति ने प्याज़ के निर्यात से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर में प्‍याज की कीमतों में वृद्धि देखते हुये प्‍याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।सरकार के इस कदम से प्याज़ के दाम गिर गये थे।
पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन केंद्रीय कृषि मन्त्री अर्जुन मुंडा को प्याज के निर्यात पर से प्रतिबंध हटाने के निर्णय पर धन्यवाद देती है।
प्याज़ के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने से किसानों को प्याज़ का अच्छा भाव मिलने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार ने चावल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इसकी कुछ क़िस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।हमने चावल के निर्यात पर से भी प्रतिबंध हटाने की बात रखी थी।
हम उम्मीद करते है कि केंद्र सरकार चावल के निर्यात से प्रतिबंध हटाने पर भी विचार करेगी।क्योंकि चावल के निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों को अच्छा भाव नहीं मिल रहा है।
हमने कृषि मन्त्री से यह भी अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार को चावल की कुछ किस्मों के लिए नए एचएसएन कोड विकसित करना चाहिए,ताकि उन किस्मों का निर्यात किया जा सके,जिनका पारंपरिक रूप से देश में लोग उपभोग नहीं करते हैं।
देश में गैर-बासमती चावल की करीब 40-50 किस्में होती हैं। सरकार जब उसके निर्यात पर प्रतिबंध लगाती है, तो सोना मसूरी, गोविंद भोग, कालानमक या सामान्य सफेद गैर-बासमती चावल जैसी सभी किस्मों का निर्यात बंद हो जाता है।वर्तमान में गैर-बासमती चावल के लिए छह एचएसएन कोड और बासमती चावल के लिए एक कोड है।
हमने कृषि मन्त्री के समक्ष यह विषय भी रखा था कि केंद्र सरकार ने चीनी के निर्यात पर भी कुछ शर्तें लगायी हुई हैं।इससे चीनी के निर्यात में भी भारी गिरावट आई है। इससे अप्रत्यक्ष रूप से किसान भी प्रभावित होते है। इसलिए चीनी के निर्यात से प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए।
हम उम्मीद करते है कि केंद्र सरकार किसान हित में निर्यात होने वाली कृषि उपज के निर्यात से प्रतिबंध हटाएगी।ताकि किसान को उसकी उपज का बेहतर भाव मिल सके। पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन के चेयरमैन अशोक बालियान व उसके एलाइंस के किसान नेता किसानों की वास्तविक समस्याओं को सरकार के सामने रखने का कार्य करते है।

 

अशोक बालियान,चेयरमैन, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *