नई दिल्ली। केआरके यानी कमाल राशिद खान बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। अपने आप को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। केआरके को मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कमाल के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने एयरपोर्ट से अपनी हिरासत में ले लिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘कमाल राशिद खान को मलाड पुलिस ने 2020 में उनके विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें आज बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा: मुंबई पुलिस।’
हमेशा ही अपने विवादित ट्वीट को लेकर रहते हैं चर्चा में
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब केआरके किसी विवाद में फंसे हैं। इससे पहले भी वो अपने ट्वीट को लेकर कई विवादों में फंसते नजर आए हैं। वो अक्सर ही विवादित ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कलाम हमेशा ही बड़ी ही बेबाकी से बाॅलीवुड और कई बड़े स्टार्स पर निशाना साधते रहते हैं। इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर कई बड़े सितारे शामिल हैं।
लाइगर को लेकर किया था ट्वीट
आपको बात दें की हाल ही में केआरके ने विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर को ट्वीट किया था। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था – ‘भाई करण जौहर, मैंने आपकी फिल्म लाइगर देखने में एक हजार रुपये खर्च किए और बदले में टॉर्चर मिला। तो क्या तुम प्लीज मुझे मेरे पैसे वापस कर सकते हो भाई? चाहे मेरे पैसे भेज दो, या फिर अकाउंट में डिपॉजिट करवा दो। थैंक्स।’
" "" "" "" "" "